[ad_1]
कासगंज में किसरोली के निकट जर्जर हुई सड़क से गुजरते बाइक सवार ।
– फोटो : KASGANJ
ख़बर सुनें
कासगंज। शहर में दो दिनों से सहालगों पर शादियों का जोर है। इससे मुख्य बाजार में चारपहिया वाहनों का आवागमन बढ़ गया है। अतिक्रमण से जूझते शहर के मुख्य बाजार में इन वाहनों के प्रवेश से पूर दिन जाम के हालात बने रहते हैं। सोमवार को शहर के चारों गेट स्थित मुख्य बाजार पर लोग जाम से जूझते नजर आए। अन्य शहरों से शादी समारोहों में शामिल होने आए लोग भी जाम में परेशान रहे।
सोमवार को शहर के नदरई गेट, सोरों गेट, सहावर गेट और बिलराम गेट स्थित मुख्य बाजार में कई दफा जाम की स्थिति बनी। सर्कुलर रोड पर भी बिलराम गेट चौराहे के पास लोग जाम में फंसे रहने से देरी से गंतव्य तक पहुंच सके। कुछ बाइक सवारों और अन्य वाहन चालकों द्वारा जल्दी जाने के चक्कर में गलत दिशा से वाहन निकालने की कोशिश की गई तो इससे स्थिति और भी गंभीर हो गई। वहीं दुकानों के बाहर ग्राहकों के वाहन खड़े होने से कई बार रास्ते बाधित हुए।
पुलिसकर्मी भी जाम खुलवाने के लिए मशक्कत कर रहे थे, लेकिन वाहनों के बढ़ते दबाव से बार-बार जाम लग रहा था। जाम में फंसे लोगों ने जाम से बचने को गलियों का रुख किया तो वहां भी उन्हें जाम का सामना करना पड़ा।
एक शादी समारोह में शामिल होने आया हूं। 10 मिनट में तय होने वाला रास्ते को तय करने में आधा घंटा लगा है। जाम के कारण बहुत देर हो गई।
– सुमीत माहेश्वरी, निवासी फरीदाबाद
बाजार में जाम के हालात देख गली की ओर रुख किया। सोचा इससे जल्दी गंतव्य तक पहुंच जाऊंगा लेकिन यहां भी जाम ही मिला।
– शिवम दरक, पक्की गली निवासी
कासगंज। शहर में दो दिनों से सहालगों पर शादियों का जोर है। इससे मुख्य बाजार में चारपहिया वाहनों का आवागमन बढ़ गया है। अतिक्रमण से जूझते शहर के मुख्य बाजार में इन वाहनों के प्रवेश से पूर दिन जाम के हालात बने रहते हैं। सोमवार को शहर के चारों गेट स्थित मुख्य बाजार पर लोग जाम से जूझते नजर आए। अन्य शहरों से शादी समारोहों में शामिल होने आए लोग भी जाम में परेशान रहे।
सोमवार को शहर के नदरई गेट, सोरों गेट, सहावर गेट और बिलराम गेट स्थित मुख्य बाजार में कई दफा जाम की स्थिति बनी। सर्कुलर रोड पर भी बिलराम गेट चौराहे के पास लोग जाम में फंसे रहने से देरी से गंतव्य तक पहुंच सके। कुछ बाइक सवारों और अन्य वाहन चालकों द्वारा जल्दी जाने के चक्कर में गलत दिशा से वाहन निकालने की कोशिश की गई तो इससे स्थिति और भी गंभीर हो गई। वहीं दुकानों के बाहर ग्राहकों के वाहन खड़े होने से कई बार रास्ते बाधित हुए।
पुलिसकर्मी भी जाम खुलवाने के लिए मशक्कत कर रहे थे, लेकिन वाहनों के बढ़ते दबाव से बार-बार जाम लग रहा था। जाम में फंसे लोगों ने जाम से बचने को गलियों का रुख किया तो वहां भी उन्हें जाम का सामना करना पड़ा।
एक शादी समारोह में शामिल होने आया हूं। 10 मिनट में तय होने वाला रास्ते को तय करने में आधा घंटा लगा है। जाम के कारण बहुत देर हो गई।
– सुमीत माहेश्वरी, निवासी फरीदाबाद
बाजार में जाम के हालात देख गली की ओर रुख किया। सोचा इससे जल्दी गंतव्य तक पहुंच जाऊंगा लेकिन यहां भी जाम ही मिला।
– शिवम दरक, पक्की गली निवासी
[ad_2]
Source link