[ad_1]
पुलिस हिरासत में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
कासगंज के ढोलना थाना पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की छह बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
मुखबिर से मिली थी सूचना
पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि 18 नवंबर को थाना ढोलना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गंगीरी बार्डर के पास मैदान में दो लोग बाइक चोरी की योजना बना रहे हैं। इस पर पुलिस सक्रिय हो गई। थाना प्रभारी वीरेंद्र प्रताप गिरि के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मैदान में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान झाड़ियों में दो लोग दिखाई दिए। ये पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें – Firozabad Murder: एक साल पत्नी की तरह रही प्रेमिका, फिर खेला ऐसा खूनी खेल, मंजर देख सन्न रह गए लोग
झाड़ियों में मिली बाइक
पकड़े गए आरोपी अभिषेक और धीरज जनपद अलीगढ़ के गंगीरी क्षेत्र में गोवर्धनपुर के निवासी हैं। तलाशी लेने पर अभिषेक के पास तमंचा और दो कारतूस मिले। झाड़ियों में छह बाइक खड़ी थीं। इन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यहां खड़ी सभी छह बाइक चोरी की हैं। वह दोनों बाइक चुराकर इन्हें सस्ते दामों में बेच देते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
[ad_2]
Source link