[ad_1]
घटनास्थल पर एसपी व पुलिसकर्मी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
कासंगज में शुक्रवार की रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 15 हजार रुपये के एक इनामी सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों बदमाश अलीगढ़ के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
थाना सहावर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अपने साथी के साथ बाइक से आ रहा है। इस पर थाना सहावर पुलिस और एसओजी टीम ने चांडी चेक पोस्ट के पास चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस टीम को एक बाइक आती दिखाई दी।
पुलिस टीम पर की फायरिंग
पुलिस टीम ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने खुद को बचाते हुए बदमाशों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। इससे एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला, जिसे पुलिस टीम ने पीछा कर पकड़ लिया।
[ad_2]
Source link