[ad_1]
ख़बर सुनें
कासगंज। आधार कार्ड में धांधली कर फर्जी बैनामा करवाए जाने का मामला सामने आया है। युवक ने इस मामले में पटियाली थाने में न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच कर रही है।
सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर निवासी रामरतन ने बताया कि 15 साल पहले पिता और दोनों भाई लापता हो गए थे। इसके बाद मां ने दूसरी शादी कर ली। वह पंजाब प्रांत के मुक्तसर जिले के लक्खावाली क्षेत्र के गांव चिवडावाली में मजदूरी करता है। सुल्तानपुर के लक्ष्मन सिंह ने कहा कि पिता के नाम दर्ज जमीन उसके नाम करानी है। इस पर वह गांव आ गया। आरोप है कि जमीन हड़पने की नीयत से उसके आधार कार्ड में गलत जन्मतिथि दर्शा कर आरोपी ने 14 दिसंबर 2018 को जमीन का फर्जी बैनामा करा लिया। वह बालिग होने पर 29 अप्रैल 2021 को जमीन की जानकारी करने गया तो उसे इस फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। उसने लक्ष्मन सिंह से बैनामा निरस्त करवाने की बात कही तो आरोपी ने गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर दी।
आरोप है कि पटियाली थाने में इस मामले में शिकायत की गई तो पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया। इस पर न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज की गई। थाना प्रभारी पटियाली विनोद कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कासगंज। आधार कार्ड में धांधली कर फर्जी बैनामा करवाए जाने का मामला सामने आया है। युवक ने इस मामले में पटियाली थाने में न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच कर रही है।
सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर निवासी रामरतन ने बताया कि 15 साल पहले पिता और दोनों भाई लापता हो गए थे। इसके बाद मां ने दूसरी शादी कर ली। वह पंजाब प्रांत के मुक्तसर जिले के लक्खावाली क्षेत्र के गांव चिवडावाली में मजदूरी करता है। सुल्तानपुर के लक्ष्मन सिंह ने कहा कि पिता के नाम दर्ज जमीन उसके नाम करानी है। इस पर वह गांव आ गया। आरोप है कि जमीन हड़पने की नीयत से उसके आधार कार्ड में गलत जन्मतिथि दर्शा कर आरोपी ने 14 दिसंबर 2018 को जमीन का फर्जी बैनामा करा लिया। वह बालिग होने पर 29 अप्रैल 2021 को जमीन की जानकारी करने गया तो उसे इस फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। उसने लक्ष्मन सिंह से बैनामा निरस्त करवाने की बात कही तो आरोपी ने गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर दी।
आरोप है कि पटियाली थाने में इस मामले में शिकायत की गई तो पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया। इस पर न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज की गई। थाना प्रभारी पटियाली विनोद कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link