[ad_1]
ख़बर सुनें
कासगंज। रोडवेज के परिचालकों को ड्यूटी में मनमानी भारी पड़ गई। ड्यूटी से अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर रहने के कारण 5 परिचालकों की संविदा खत्म कर दी गई। इन्होंने मानक के अनुसार ड्यूटी के कार्यदिवस भी पूरे नहीं किए थे। चेतावनी के बाद भी सुधार नहीं होने पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने यह कार्रवाई की है।
डिपो में तैनात संविदा पर परिचालक मुनेश कुमार ने 329 में से 54 दिन, अमित कुमार ने 298 में 52 दिन, शशीकांत ने 298 मेें 50 दिन, सुनीत कुमार ने 373 में 144 दिन, परिचालक जगमोहन ने 1037 में 405 दिन काम किया। इसके अतिरिक्त ये अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित चल रहे हैं। कार्य की समीक्षा में पाया गया कि इन परिचालकों ने मानक के अनुसार ड्यूटी नहीं की है। किलोमीटर भी पूरे नहीं किए। इसे सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने गंभीरता से लिया है। उन्होेंने इस सभी की संविदा खत्म कर दी।
दो में से कोई मानक नहीं किया पूरा
संविदा अनुबंध की शर्तों के अनुसार एक परिचालक को माह में कम से कम 22 दिन उपस्थित होकर ड्यूटी करनी होती है। वहीं एक माह में 4000 किलोमीटर बस का संचालन करना होता है। दोषी सभी परिचालकों ने दोनों में से कोई भी मानक पूरा नहीं किया।
संविदा परिचालकों को मानक के अनुसार गंभीरता से ड्यूटी करने के लिए कई बार चेताया गया। इसके बाद भी इनके कार्य में बदलाव नहीं हुआ। अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण पांच संविदा परिचालकों की संविदा खत्म कर दी गई। – संजीव कुमार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक।
कासगंज। रोडवेज के परिचालकों को ड्यूटी में मनमानी भारी पड़ गई। ड्यूटी से अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर रहने के कारण 5 परिचालकों की संविदा खत्म कर दी गई। इन्होंने मानक के अनुसार ड्यूटी के कार्यदिवस भी पूरे नहीं किए थे। चेतावनी के बाद भी सुधार नहीं होने पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने यह कार्रवाई की है।
डिपो में तैनात संविदा पर परिचालक मुनेश कुमार ने 329 में से 54 दिन, अमित कुमार ने 298 में 52 दिन, शशीकांत ने 298 मेें 50 दिन, सुनीत कुमार ने 373 में 144 दिन, परिचालक जगमोहन ने 1037 में 405 दिन काम किया। इसके अतिरिक्त ये अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित चल रहे हैं। कार्य की समीक्षा में पाया गया कि इन परिचालकों ने मानक के अनुसार ड्यूटी नहीं की है। किलोमीटर भी पूरे नहीं किए। इसे सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने गंभीरता से लिया है। उन्होेंने इस सभी की संविदा खत्म कर दी।
दो में से कोई मानक नहीं किया पूरा
संविदा अनुबंध की शर्तों के अनुसार एक परिचालक को माह में कम से कम 22 दिन उपस्थित होकर ड्यूटी करनी होती है। वहीं एक माह में 4000 किलोमीटर बस का संचालन करना होता है। दोषी सभी परिचालकों ने दोनों में से कोई भी मानक पूरा नहीं किया।
संविदा परिचालकों को मानक के अनुसार गंभीरता से ड्यूटी करने के लिए कई बार चेताया गया। इसके बाद भी इनके कार्य में बदलाव नहीं हुआ। अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण पांच संविदा परिचालकों की संविदा खत्म कर दी गई। – संजीव कुमार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक।
[ad_2]
Source link