[ad_1]
कासगंज के सोरोंजी में रोशनी से जगमग हरि की पौड़ी का घाट।
– फोटो : KASGANJ
ख़बर सुनें
कासगंज/सोरोंजी। मां गंगा का तट, संध्या का समय और रोशनी में जगमग होता हरि की पौड़ी घाट। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गूंजती शंख और घंटियों की ध्वनि। अवसर था मार्गशीष मेले के शुभारंभ का। बुधवार को सूकर क्षेत्रवासी एक बार फिर इस मनमोहक दृश्य के गवाह बने।
प्रांतीय मेले का शुभारंभ मां गंगा की महाआरती से हुआ। सदर विधायक देवेंद्र राजपूत और अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा ने मां गंगा की आरती उतारी। इसके बाद विधायकों के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी ने नरसिंह द्वार का फीता काटा। इस दौरान तीर्थनगरी का आसमान आतिशबाजी के सतंरगी नजारों से झिलमिल हो उठा। आचार्य दिलीप शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार कर पूजन कराया। सदर विधायक देवेंद्र राजपूत ने तीर्थनगरी के धार्मिक मेले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं। इनके आयोजन से देश की विभिन्न संस्कृतियों की गौरवशाली झलक मिलती है।
अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सोरोंजी को तीर्थस्थल घोषित किया है। बीजेपी जिला अध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने कहा कि तीर्थनगरी के विकास के लिए बजट की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी कश्यप, ईओ मुकेश कुमार, राम गोविंद महेरे, संजय दुबे, कैलाश मिश्र, आदित्य काकोरिया, बृजेश उपाध्याय, हेमंत पंडित, सतीश भारद्वाज, अनुराग अग्रवाल, सम्पूर्णानंद भारद्वाज, राजेंद्र तिवारी, पंकज तिवारी एवं प्रशासनिक अधिकारी व अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
एशियन सर्कस, अप्पूघर बच्चों को करेंगे आकर्षित
सोरोंजी। मेला ग्राउंड शाम को सतरंगी रोशनी से नहा गया। मुख्य आकर्षण एशियन सर्कस लग चुका है। जाइंट व्हील, मौत के कुएं, मिनी झूले, अप्पूघर हेलीकॉप्टर झूले आदि भी तैयार हैं। मेले में आने वाले बच्चे इन्हीं की ओर आकर्षित होते हैं। मेले में कोतवाली व मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय भी बनाया गया है। परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने और वाच टॉवर बनाने का काम अंतिम चरण में है। सीओ अजीत चौहान व मेला इंस्पेक्टर राजीव यादव ने मेले की तैयारियों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। कंबल, कालीन, बक्से, ढोलक, पत्थर के सामान, खेल का सामान, पुस्तकें, गर्म कपड़े, लेदर बैग की दुकानें, मीना बाजार, फोटो स्टूडियो व फास्ट फूड के स्टाल भी लग गए हैं। मेला ग्राउंड में पीछे की ओर का पंडाल भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए तैयार है।
मेले में आने वालों को खूब भाता है नारंगी और खाजला
मेले में प्रवेश से पहले आने वाले लोगों की पसंद खाजला के स्टाल लगाए गए हैं। मेला द्वार के पास बिकने वाली नारंगी भी लोगों को खूब भाती है। लोग इनकी खूब खरीदारी करते हैं। मेला शुरू होने पर इनके विक्रेता भी बेसब्री से ग्राहकों के इंतजार में हैं। दुकानदारों ने बताया कि बिक्री शुरू हो चुकी है।
कासगंज/सोरोंजी। मां गंगा का तट, संध्या का समय और रोशनी में जगमग होता हरि की पौड़ी घाट। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गूंजती शंख और घंटियों की ध्वनि। अवसर था मार्गशीष मेले के शुभारंभ का। बुधवार को सूकर क्षेत्रवासी एक बार फिर इस मनमोहक दृश्य के गवाह बने।
प्रांतीय मेले का शुभारंभ मां गंगा की महाआरती से हुआ। सदर विधायक देवेंद्र राजपूत और अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा ने मां गंगा की आरती उतारी। इसके बाद विधायकों के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी ने नरसिंह द्वार का फीता काटा। इस दौरान तीर्थनगरी का आसमान आतिशबाजी के सतंरगी नजारों से झिलमिल हो उठा। आचार्य दिलीप शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार कर पूजन कराया। सदर विधायक देवेंद्र राजपूत ने तीर्थनगरी के धार्मिक मेले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं। इनके आयोजन से देश की विभिन्न संस्कृतियों की गौरवशाली झलक मिलती है।
अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सोरोंजी को तीर्थस्थल घोषित किया है। बीजेपी जिला अध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने कहा कि तीर्थनगरी के विकास के लिए बजट की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी कश्यप, ईओ मुकेश कुमार, राम गोविंद महेरे, संजय दुबे, कैलाश मिश्र, आदित्य काकोरिया, बृजेश उपाध्याय, हेमंत पंडित, सतीश भारद्वाज, अनुराग अग्रवाल, सम्पूर्णानंद भारद्वाज, राजेंद्र तिवारी, पंकज तिवारी एवं प्रशासनिक अधिकारी व अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
एशियन सर्कस, अप्पूघर बच्चों को करेंगे आकर्षित
सोरोंजी। मेला ग्राउंड शाम को सतरंगी रोशनी से नहा गया। मुख्य आकर्षण एशियन सर्कस लग चुका है। जाइंट व्हील, मौत के कुएं, मिनी झूले, अप्पूघर हेलीकॉप्टर झूले आदि भी तैयार हैं। मेले में आने वाले बच्चे इन्हीं की ओर आकर्षित होते हैं। मेले में कोतवाली व मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय भी बनाया गया है। परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने और वाच टॉवर बनाने का काम अंतिम चरण में है। सीओ अजीत चौहान व मेला इंस्पेक्टर राजीव यादव ने मेले की तैयारियों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। कंबल, कालीन, बक्से, ढोलक, पत्थर के सामान, खेल का सामान, पुस्तकें, गर्म कपड़े, लेदर बैग की दुकानें, मीना बाजार, फोटो स्टूडियो व फास्ट फूड के स्टाल भी लग गए हैं। मेला ग्राउंड में पीछे की ओर का पंडाल भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए तैयार है।
मेले में आने वालों को खूब भाता है नारंगी और खाजला
मेले में प्रवेश से पहले आने वाले लोगों की पसंद खाजला के स्टाल लगाए गए हैं। मेला द्वार के पास बिकने वाली नारंगी भी लोगों को खूब भाती है। लोग इनकी खूब खरीदारी करते हैं। मेला शुरू होने पर इनके विक्रेता भी बेसब्री से ग्राहकों के इंतजार में हैं। दुकानदारों ने बताया कि बिक्री शुरू हो चुकी है।
[ad_2]
Source link