[ad_1]
कासगंज में बर्तन की दुकान पर खरीदारी करते लोग।
– फोटो : KASGANJ
ख़बर सुनें
कासगंज। धनतेरस बाजार में इस बार नोट बरसेंगे। जिले में 60 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है। ऑटो मोबाइल, सराफा, बर्तन, मोबाइल और उपहार विक्रेताओं सहित अन्य कारोबारियों ने पर्व को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। पूर्व संध्या से ही बाजार में भीड़ निकलने से कारोबारी खुश नजर आ रहे हैं।
धनतेरस पर वाहन कारोबार में सबसे अधिक चमक रहने की उम्मीद है। युवाओं में वाहन खरीदने को लेकर खास क्रेज है। 650 वाहनों की बुकिंग हो चुकी है। कुछ ग्राहक शनिवार का विचार कर इन्हें अगले दिन भी खरीद सकते हैं। मोबाइल कारोबार पर भी लक्ष्मी की कृपा होगी। युवा मोबाइल और टैबलेट भी पसंद कर रहे हैं। लैपटॉप खरीदने को लेकर भी उत्साह देखा जा रहा है। सराफा कारोबारियों ने विशेष इंतजाम किए हैैं। कारोबारियों ने मुंबई, अहमदाबाद की कंपनियों के आभूषणों को मंगाया है। लक्ष्मी, गणेश की चांदी की मूर्तियां, गिन्नी, चांदी के सिक्के भी मौजूद हैं।
बर्तन कारोबारियों ने इस बार खास तैयारी की है। इस समय पीतल, स्टील आदि की कीमतों में गिरावट है। नॉन स्टिक के भाव स्थिर हैं। लोगों के बीच खरीद का ट्रेंड बदला हुआ है। नॉन स्टिक के बर्तन पसंद किए जा रहे हैं। नॉन स्टिक की कढ़ाई, तवा, फ्राइपेन, कुकर आदि मंगाए गए हैं। इंडेक्शन बर्तन भी पसंद किए जा रहे हैं। उपहारों में मिष्ठान, क्रॉकरी, मेवा, ब्रांडेड कंपनियों के गिफ्ट पैक की मांग है। इस बार भारतीय झालरों की मांग निकल रही है। बाजार में खील, खिलौने, कैलेंडर, झालर, झाडू, स्टीकर, फूल आदि की दुकानें भी सज गई हैं।
कासगंज। धनतेरस बाजार में इस बार नोट बरसेंगे। जिले में 60 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है। ऑटो मोबाइल, सराफा, बर्तन, मोबाइल और उपहार विक्रेताओं सहित अन्य कारोबारियों ने पर्व को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। पूर्व संध्या से ही बाजार में भीड़ निकलने से कारोबारी खुश नजर आ रहे हैं।
धनतेरस पर वाहन कारोबार में सबसे अधिक चमक रहने की उम्मीद है। युवाओं में वाहन खरीदने को लेकर खास क्रेज है। 650 वाहनों की बुकिंग हो चुकी है। कुछ ग्राहक शनिवार का विचार कर इन्हें अगले दिन भी खरीद सकते हैं। मोबाइल कारोबार पर भी लक्ष्मी की कृपा होगी। युवा मोबाइल और टैबलेट भी पसंद कर रहे हैं। लैपटॉप खरीदने को लेकर भी उत्साह देखा जा रहा है। सराफा कारोबारियों ने विशेष इंतजाम किए हैैं। कारोबारियों ने मुंबई, अहमदाबाद की कंपनियों के आभूषणों को मंगाया है। लक्ष्मी, गणेश की चांदी की मूर्तियां, गिन्नी, चांदी के सिक्के भी मौजूद हैं।
बर्तन कारोबारियों ने इस बार खास तैयारी की है। इस समय पीतल, स्टील आदि की कीमतों में गिरावट है। नॉन स्टिक के भाव स्थिर हैं। लोगों के बीच खरीद का ट्रेंड बदला हुआ है। नॉन स्टिक के बर्तन पसंद किए जा रहे हैं। नॉन स्टिक की कढ़ाई, तवा, फ्राइपेन, कुकर आदि मंगाए गए हैं। इंडेक्शन बर्तन भी पसंद किए जा रहे हैं। उपहारों में मिष्ठान, क्रॉकरी, मेवा, ब्रांडेड कंपनियों के गिफ्ट पैक की मांग है। इस बार भारतीय झालरों की मांग निकल रही है। बाजार में खील, खिलौने, कैलेंडर, झालर, झाडू, स्टीकर, फूल आदि की दुकानें भी सज गई हैं।
[ad_2]
Source link