[ad_1]
Kasganj News: नहर की पटरी पर मिला युवक का अधजला शव, पुलिस जांच में जुटी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज में रविवार को एक युवक का अधजला शव नहर की पटरी पर मिला। लोगों ने देखा तो मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना करके घटना की जानकारी ली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
घटना गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के गुड़ियाइ गांव की है। गांव के पास से नहर निकली है। यहां नहर की पटरी किनारे व्यक्ति का अधजला शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने देखा तो गांव में लोगों की जानकारी दी। इसके बाद बाद पुलिस को खबर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ेंः- UP: मैडम! पति बहुत प्रताड़ित करता है… सबक सिखा दो, बस जेल मत भेजना; पत्नी की कहानी सुन पुलिस भी चकरा गई
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों से बात करके जानकारी ली। मौका मुआयना करके तथ्य जुटाए। लोगों से बात करके शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। युवक की उम्र करीब 30 वर्ष आंकी जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link