[ad_1]
ख़बर सुनें
कासगंज । स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अनुसार शनिवार को निकायों की रैंक घोषित की गई । इसमें कासगंज शहर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। और तीर्थ नगरी सोरों जी की रैंक में बेहतर सुधार हुआ है।
सोरोंजी प्रदेश में 15 वें स्थान पर है। कासगंज शहर को एक लाख से दस लाख तक की आबादी वाले निकायों की स्थिति में नेशनल स्तर पर 192 रैंक मिली है। जबकि प्रदेश स्तर पर 30 वीं रैंक प्राप्त हुआ है। 25000 से 50000 तक की आबादी वाले निकायों में सोरोंजी को नॉर्थ जोन में 34 वी रैंक मिली है तो प्रांतीय स्तर पर 15 वी रैंक मिली है। नगर पंचायत भरगैन को 44 वीं रैंक, नगर पंचायत सहावर को 62 वी रैंक, नगर पंचायत बिलराम को 132 वी रैंक, नगर पंचायत सिढ़पुरा को 66 वी रैंक, नगर पंचायत पटियाली को 75 वी रैंक ,नगर पंचायत मोहनपुर को 76वी रैंक एवं नगर पंचायत अंमापुर को 191 वी रैंक मिली है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले के निकायों की स्थिति में पिछले स्वच्छ सर्वेक्षण के मुकाबले बेहतर परिणाम सामने आए हैं ।जिले में निकाय के स्तर पर और प्रभावी स्वच्छता की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। जिससे परिणाम में और सुधार हो सके।
विस्तार
कासगंज । स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अनुसार शनिवार को निकायों की रैंक घोषित की गई । इसमें कासगंज शहर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। और तीर्थ नगरी सोरों जी की रैंक में बेहतर सुधार हुआ है।
सोरोंजी प्रदेश में 15 वें स्थान पर है। कासगंज शहर को एक लाख से दस लाख तक की आबादी वाले निकायों की स्थिति में नेशनल स्तर पर 192 रैंक मिली है। जबकि प्रदेश स्तर पर 30 वीं रैंक प्राप्त हुआ है। 25000 से 50000 तक की आबादी वाले निकायों में सोरोंजी को नॉर्थ जोन में 34 वी रैंक मिली है तो प्रांतीय स्तर पर 15 वी रैंक मिली है। नगर पंचायत भरगैन को 44 वीं रैंक, नगर पंचायत सहावर को 62 वी रैंक, नगर पंचायत बिलराम को 132 वी रैंक, नगर पंचायत सिढ़पुरा को 66 वी रैंक, नगर पंचायत पटियाली को 75 वी रैंक ,नगर पंचायत मोहनपुर को 76वी रैंक एवं नगर पंचायत अंमापुर को 191 वी रैंक मिली है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले के निकायों की स्थिति में पिछले स्वच्छ सर्वेक्षण के मुकाबले बेहतर परिणाम सामने आए हैं ।जिले में निकाय के स्तर पर और प्रभावी स्वच्छता की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। जिससे परिणाम में और सुधार हो सके।
[ad_2]
Source link