[ad_1]
बस में चढ़ने को परेशान यात्री
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में होली पर्व के बाद लोग अपनी नौकरी-पेशा के लिए महानगरों को वापस लौट रहे हैं। लेकिन, बसों की कमी के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घंटों इंतजार के बाद यात्रियों को बसें मिल पा रही हैं। हालांकि अब यात्रियों की संख्या पहले से कम हुई है। लेकिन, अभी यात्रियों को राहत नहीं मिल रही है।
होली पर्व मनाने के लिए महानगरों से आए लोग अब वापस हो रहे हैं। पहले उन्हें आने के लिए बसों की कमी का सामना करना पड़ा अब वापसी के लिए बसों में धक्का मुक्का करनी पड़ रही है। गंतव्य तक जाने के लिए लोगों को बसों बसों का इंतजार करना पड़ा रहा है। काफी देर बाद ही लोगों को गंतव्य के लिए बस मिल रही है। बसों में पहले से ही खासी भीड़ रहती है। जिससे यात्रियों को बसों में स्थान नहीं मिल पा रहा था। यात्रियों को गंतव्य तक जाने के लिए खासी परेशानी हुई।
बस स्टैंड के बाहर भी यात्री करते रहे बसों का इंतजार
बरेली, बदायूं से आगरा जाने वाली अधिकांश बसें बस स्टैंड के अंदर न आकर बस स्टैंड के बाहर ही सड़क पर खड़ी हो जाती हैं। जिससे यात्री उनमें सवार होने के लिए बस स्टैंड के बाहर ही बसों का इंतजार करते रहे। जैसे ही कोई बस आती यात्री उसमें सवार हो जाते।
यही स्थिति बरेली की ओर जाने वाली बसों की होती है। डिपो से बरेली जाने वाली बसें तो बस स्टैंड के अंदर से जाती हैं, लेकिन आगरा, मथुरा की ओर से आने वाली बसें बस स्टैंड के बाहर से ही सवारी लेकर निकलती रहीं। इन बसों में बस स्टैंड के बाहर से ही इतनी सवारियां भर जाती हैं, उन्हें बस स्टैंड के अंदर जाने की जरूरत ही नहीं रहती।
यात्रियों की संख्या में आई है कमी-डिपो प्रभारी
डिपो प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की संख्या में पिछले दो दिनों की अपेक्षा कमी हुई है। फिर भी यात्रियों को दिक्कतें न हों व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। जहां की भीड़ अधिक होती है वहां के लिए बसों को डिपो से लगाया जा रहा है। सभी को बस स्टैंड के अंदर से ही बसों को ले जाने के निर्देश दिए गए हैं।
[ad_2]
Source link