[ad_1]
बुजुर्ग (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज में कलयुगी बेटे से परेशान एक बुजुर्ग पिता एसपी ऑफिस पहुंचा। उसने अपने बेटे पर शराब के लिए जमीन बेचने का दबाब बनाने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से कर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नमैनी गांव निवासी नेत्रपाल सिंह का कहना है कि उसका छोटा बेटा लालू शराब पीने का आदी है। वह आए दिन ही जमीन बेचने के लिए दबाव बना रहा है। मना करने पर आए दिन गाली-गलौज कर मारपीट करता है। 30 सितंबर को भी उसने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
यह भी पढ़ेंः- UP: एक ही स्कूल में पति-पत्नी शिक्षक, दोनों का चलता भौकाल; शिकायत पर बीईओ ने शिक्षिका को ही दे डाली धमकी
बताया कि उसका बड़ा बेटा उसकी सेवा करता है तो उससे भी वह झगड़ता है। शिकायत थाना पुलिस से की। जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो नेत्रपाल ने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपी बेटा के खिलाफ पुलिस ने रिपेार्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
[ad_2]
Source link