[ad_1]
अब्बास अंसारी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
माफिया मुख्तार अंसारी के पुत्र बाहुबली विधायक अब्बास को चित्रकूट की जेल से जिले की पचलाना जिला जेल में लाया जा रहा है। चित्रकूट की जेल से सुबह पुलिस की टीमें बाहुबली विधायक को कड़ी सुरक्षा में यहां के लिए निकलीं। दोपहर 12 बजे यह काफिला मैनपुरी पहुंच गया। मैनपुरी से एटा के रास्ते पर यह काफिला चल रहा है। दोपहर 2 बजे उसके पचलाना जिला जेल पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। जिले के बॉर्डर पर एएसपी जितेंद्र दुबे, सीओ अजीत चौहान पुलिस टीम के साथ बाहुबली विधायक की निगरानी में साथ रहेंगे। जिले में आने पर बाहुबली विधायक के सामान को भी चैक किया जाएगा। जेल के बाहर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। विधायक को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा।
[ad_2]
Source link