[ad_1]
death demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
कासगंज के कछला पुल पर पति के साथ पैदल जा रही महिला को ट्रक ने कुचल दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक के पहिया में फंसे शव को काफी मुश्किल के बाद बाहर निकाला। चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया।
यहां की है घटना
सोमवार को थाना क्षेत्र सहावर के गांव मोहम्मदपुर निवासी भंवरपाल अपनी पत्नी रेखा देवी (40) के साथ उझानी में अपनी रिश्तेदारी में आए थे। देर शाम वह उझानी से अपने घर जा रहे थे। उझानी से वह टेंपों में सवार होकर कछला चौराहे पहुंचे। जहां चालक ने दोनों को चौराहे पर ही उतार दिया। इसके बाद रात करीब 8 बजे पैदल कछला पुल पर जा रहे थे। चूंकि कछला पुल के पार वाहन मिल जाते हैं। इसलिए वह दोनों वाहन की तलाश में पैदल चल दिए।
ये भी पढ़ें – ससुर ने पानी पिलाकर किया दुष्कर्म: बहू की आपबीती, कार में लूटी मेरी अस्मत, पति को सुनाई दास्तां तो उसने भी…
ट्रक ने कुचला
कछला पुल पर बदायूं की ओर जा रहे ट्रक ने रेखा देवी को कुचल दिया। उसका शव ट्रक में फंस गया। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। बदायूं जनपद की उझानी कोतवाली में दुर्घटना की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
[ad_2]
Source link