[ad_1]
Kasganj: धूमधाम से मनाया गया गोपाष्टमी पर्व, आरती उतारकर किया गोपूजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश में कासगंज जिले के सोरोंजी में गोपाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर तीर्थनगरी की कान्हा गोशाला और वराह गोशाला के साथ अन्य गोशालाओं में गोभक्त पहुंचे। उन्होंने परिसर की सफाई कर रंग-बिरंगे गुब्बारे और झालरों से गोशाला को सजाया। सभी भक्तों ने गौ माता के माथे पर तिलक कर आरती उतारी।
लहरा रोड पर नगर पालिका द्वारा संचालित कान्हा गौशाला में पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे ने गायों का पूजन कर माला पहनाई गई। उन्हें हरा चारा खिलाते हुए कहा भारत की आस्था और अर्थव्यवस्था की धुरी,आध्यात्मिक सांस्कृतिक उन्नति की आधार सर्व सुखदायिनी गौ माता की सेवा व उनके संरक्षण के लिए सभी संकल्पित हों।
यह भी पढ़ेंः- Agra: ताजमहल निहारने पहुंचे 35 हजार पर्यटक, मुफ्त में मिला प्रवेश; मुख्य गुंबद में लेना पड़ा टिकट
पंडित कैलाश उपाध्याय ने इस अवसर पर वैदिक मंत्र उच्चारित किए। हरि की पौड़ी किनारे वराह गोशाला में वराह मंदिर के महंत विदेहानंद गिरि व आचार्य प्रद्युम्न निर्भय ने गौ माताओं का समारोह पूर्वक पूजन कर आरती उतारी। नगर की जनता ने भी गोशाला में जाकर गौ माता का पूजन कर गुड़, मीठी पूड़ी, आटे की लोई खिलाई।
यह भी पढ़ेंः- बटेश्वर पशु मेला: घोड़ी करिश्मा की खूबसूरती पर लट्टू हुए पारखी, खुराक बनी चर्चा का विषय; कीमत उड़ा देगी होश
इस दौरान अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार, पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुवीर सिंह, रवि चौधरी, शिवांशु दुबे, सभासद अतुल तिवारी, रिंकू पचौरी, अनुभव निर्भय, नंदकिशोर, आकाश महेरे, अमित अग्रवाल, पंकज तिवारी, शिवजी बैंदेल, कन्हैयालाल त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link