[ad_1]
Accident demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा अतरौली मार्ग पर ढोलना क्षेत्र में ईंट-भट्ठा पास हुआ।
मंगलवार की देर शाम अरविंद (28) निवासी करसरी अपने साथी रामप्रकाश (28) निवासी मुबारकपुर के साथ कासगंज से अपने गांव जा रहा था। जब वे ईंट-भट्ठा के समीप पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक वाहन सहित मौके से भाग गया। हादसे पर राहगीर एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टर ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, रामप्रकाश की स्थिति को गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा करने की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। थाना प्रभारी राज कुमार शर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में मृतक का पोस्टमार्टम कराया है। घटना की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link