[ad_1]
खुशीराम की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
हादसा सहावर थाना क्षेत्र के खितौली मोड़ के पास हुआ। थाना क्षेत्र के सूरतपर खुशकरी निवासी खुशीराम (35) ठेकेदारी काम करता था। वह गांवों में ठेका लेकर सड़क, इंटरलॉकिंग का काम कराता था। इसी कड़ी में बहापुर गांव में इंटर लॉकिंग का काम करा रहा ता। शनिवार को काम देखने के लिए वह सुबह बाइक पर घर से निकला।
रास्ते में खितौली मोड़ गांव के पास सज़क किनारे बाइक खड़ा करने के लिए रुका। इसी समय तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर घायल हो गया। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। हादसा देख आसपास के लोग एकत्र हो गए।
लोगों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। लोगों ने सड़क हादसे की सूचना परिजनों को दी। सूचना पर परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से बात करके घटना की जानकारी ली।
चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
परिजनों ने बताया कि खुशीराम के चार बच्चे हैं। इनमें तीन पुत्रियां लक्ष्मी (11), कुमकुम (9), सुरभि (7) और एक पुत्र शुभम (5) साल का है। उसकी मौत से बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। उसकी पत्नी ओमश्री सहित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
[ad_2]
Source link