[ad_1]
चेकिंग करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा के कस्बा मिरहची में पुलिस से चंद कदमों की दूरी पर चोर गल्ला व्यापारी की मोटरसाइकिल लगभग दो लाख रुपये चोरी कर ले गए। घटनास्थल से 200 मीटर की दूरी पर थाना मिरहची पुलिस गश्त कर बाइक चैकिंग कर रही थी।
जारथल निवासी महराज सिंह नवीन गल्ला मंडी में गल्ला खरीद का व्यपार करते है। यहां पर उनकी महाराज सिंह गल्ला भंडार के नाम से फर्म है। रोज की भांति महराज सिंह अपने बेटे अवधेश के साथ जारथल जाने के लिये 6:50 कासगंज से चले। मिरहची पहुंच कर जिन्हैरा रोड़ पर दुर्गेश गारमेंट्स के सामने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर सामने ओम प्रकाश वर्मा की परचूनी की दुकान पर घरेलू सामान लेने के लिये चले गये। इसी बीच मौके का फायदा उठा कर चोर ने मोटरसाइकिल के बैग में रखे फर्म के लगभग दो लाख रुपये व करेंट खाते की चैक बुक व पासबुक चोरी कर ली।
जब व्यपारी ने अपने सामान रखने के लिये डिग्गी देखी तो रकम गायब देख उनके होश उड़ गए। पीड़ित के द्वारा घटना स्थल से दो सौ कदमों की दूरी पर गश्त व वाहन चेकिंग कर रही थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की।
थाना प्रभारी सुभाष सिंह कठेरिया ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कासगंज से लेकर मिरहची तक के सीसीटीवी कैमरे चेक किया जा रहे हैं। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।
[ad_2]
Source link