[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
विस्तार
फर्रूखाबाद-कासगंज खंड के हरसिंहपुर गोबा स्टेशन को क्रॉसिंग स्टेशन में परिवर्तन के परिप्रेक्ष्य में नान इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है। जिसके कारण पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के द्वार ट्रेनों के समय में परविर्ततन किया। बृहस्पतिवार को फर्रुखाबाद से कासगंज आने वाले ट्रेन निरस्त रहेंगी। जबकि अन्य ट्रेनें देरी से चलेंगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने जानकारी दी कि बृहस्पतिवार को 05340 फर्रूखाबाद-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। 17 नवंबर को 15037 कानपुर अरनवरगंज-कासगंज एक्सप्रेस कानपुर अनवरागंज से 80 मिनट, 05379 लखनऊ जं.-कासगंज विशेष गाड़ी लखनऊ जं. से 180 मिनट, 15061 कासगंज-लालकुआं एक्सप्रेस कानपुर अनवरागंज से 90 मिनट देरी से चलाई जाएगी।
कासगंज से 17 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 15040 कासगंज-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस फर्रूखाबाद स्टेशन से चलायी जायेगी। यह गाड़ी कासगंज-फर्रूखाबाद के मध्य निरस्त रहेगी। यात्री अपनी यात्रा करने से पहले समय का ध्यान रखें, जिससे उन्हें यात्रा के लिए ट्रेनों के समय में हुए परिवर्तन के कारण किसी तरह की दिक्कतें न हों।
[ad_2]
Source link