[ad_1]
बांके बिहारी मंदिर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भले ही अभी बारिश का मौसम है और गर्मी का अहसास नहीं हुआ, परंतु बांके बिहारी मंदिर में प्राचीन परंपरा के अनुसार शनिवार को कामदा (फूलडोल) एकादशी से ठाकुर बांकेबिहारी ने फूल बंगले की छांव में विराजे। एकादशी पर सुंदर और सुगंधित फूलों के बंगले में विराजे ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन पाकर भक्त निहाल हुए।
आराध्य ठाकुर बांके बिहारी को फूलों से सजे बंगले में विराजमान हुए तो संपूर्ण मंदिर उनके जयकारों से गुंजायमान हो उठा। ठाकुरजी के बंगले को गुलाब, गेंदा, मोगरा, चमेली, रायबेली, रजनीगंधा, कुंद, लिली, मिलाइट, टाटा रोज के अलावा विदेशी फूल आर्केट, एंथोरियम, एस्ट्रजल सहित सुगंधित फूलों से सजाया गया। मंदिर प्रांगण में सुंगंधित इत्र का भी छिड़काव किया गया। मंदिर में आ रही भीनी-भीनी सुगंध भक्तों को अपने आराध्य के श्रीचरणों में ले जा रही थी। ठाकुर बांकेबिहारी की अनुपम दर्शन के लिए श्रद्धालु अपलक निहारते रहे। दर्शन का यह क्रम देर रात तक जारी रहा।
ये भी पढ़ें – एटा में विवाहिता की मौत: फंदे से लटका मिला शव, दहेज हत्या का आरोप, दो साल पहले हुई थी शादी
अन्य मंदिरों में भी सज रहे फूल बंगले
कामदा (फूलडोल) एकादशी से ठाकुर बांके बिहारी मंदिर सहित वृंदावन के अन्य प्रमुख मंदिरों में फूल बंगला सजाने का क्रम प्रारंभ हो गया है। वृंदावन के ठाकुर सनेह बिहारी मंदिर, सहित अन्य मंदिरों में भी फूल बंगले सजाए गए।
[ad_2]
Source link