[ad_1]
ख़बर सुनें
भोगांव। जवाहर नवोदय विद्यालय में चल रही मंडल संकुल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। समापन के बाद तीन वर्गो में 54 छात्र- छात्राओं की तीन- तीन टीमों का चयन किया गया है। चयनित टीम हरिद्वार और मऊ में होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।
शनिवार को ट्रायल के लिए 16 मैच कराए गए। मैच की शुरूआत प्राचार्य राजेश कुमार यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की। मैच में बालिका वर्ग अंडर 14 में मैनपुरी की अंशू, आस्था, खुशी, मथुरा की भारती, कल्पना, फर्रूखावाद की अंशिका, निक्की, कन्नौज की अंजली तथा हाथरस की सोनिया का चयन किया गया। वहीं अंडर 17 में मैनपुरी की सुजाता, रागिनी, हेमलता, मथुरा की अंजली, तुलसी, फर्रूखावाद की रिया, आरूही, दिव्यांशी, इटावा की सलोनी का चयन हुआ। अंडर 19 में मैनपुरी की अनवी, महेंद्री, हाथरस में रूपिका, मथुरा की विनीता, कमलेश, रीना, फर्रूखवाद की मीनू, साक्षी, श्रद्धा को चुना गया। बालक वर्ग में अंडर 14 में हाथरस के आकाश, इंद्रकुमार, फर्रूखावाद के सत्यवीर, इंद्रवीर, मैनपुरी के धवनेश, आगरा का अश्वनी, विराट, सौरभ तथा बृजेश का चयन हुअ। अंडर 17 में अलीगढ़ का सचिन, हाथरस का लोकेश, कन्नौज का आशुतोष, मथुरा कान्हा, गौरव, फिरोजाबाद के लवकुश, जयवीर तथा मैनपुरी के दिलीप व दीपक को चुना गया।
अंडर 19 में मैनपुरी का यदुवंश, अभिषेक पाठक, आगरा का रोहित, मथुरा का शिवम, मोहित चौधरी, इटावा के अर्पित, अलीगढ़ के लखन, गौरव, फर्रूखाबाद के हिमांशु को चयनित किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका कृष्ण कुमार, सुनील दुबे, उमेश चंद्र ने निभाई। प्राचार्य राजेश कुमार ने बताया कि सभी चयनित छ: टीमों को 30 तारीख से हरिद्वार तथा मऊ में होने वाली प्रतियोगिताओं में भेजा जाएगा। इस दौरान अमिता सिंह, एसके शर्मा, नरेश कुमार, मलय पाठक, तारिक खान, वीपी सिंह, गणेश कुमार, पूरन यादव आदि लोग मौजूद रहे।
भोगांव। जवाहर नवोदय विद्यालय में चल रही मंडल संकुल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। समापन के बाद तीन वर्गो में 54 छात्र- छात्राओं की तीन- तीन टीमों का चयन किया गया है। चयनित टीम हरिद्वार और मऊ में होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।
शनिवार को ट्रायल के लिए 16 मैच कराए गए। मैच की शुरूआत प्राचार्य राजेश कुमार यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की। मैच में बालिका वर्ग अंडर 14 में मैनपुरी की अंशू, आस्था, खुशी, मथुरा की भारती, कल्पना, फर्रूखावाद की अंशिका, निक्की, कन्नौज की अंजली तथा हाथरस की सोनिया का चयन किया गया। वहीं अंडर 17 में मैनपुरी की सुजाता, रागिनी, हेमलता, मथुरा की अंजली, तुलसी, फर्रूखावाद की रिया, आरूही, दिव्यांशी, इटावा की सलोनी का चयन हुआ। अंडर 19 में मैनपुरी की अनवी, महेंद्री, हाथरस में रूपिका, मथुरा की विनीता, कमलेश, रीना, फर्रूखवाद की मीनू, साक्षी, श्रद्धा को चुना गया। बालक वर्ग में अंडर 14 में हाथरस के आकाश, इंद्रकुमार, फर्रूखावाद के सत्यवीर, इंद्रवीर, मैनपुरी के धवनेश, आगरा का अश्वनी, विराट, सौरभ तथा बृजेश का चयन हुअ। अंडर 17 में अलीगढ़ का सचिन, हाथरस का लोकेश, कन्नौज का आशुतोष, मथुरा कान्हा, गौरव, फिरोजाबाद के लवकुश, जयवीर तथा मैनपुरी के दिलीप व दीपक को चुना गया।
अंडर 19 में मैनपुरी का यदुवंश, अभिषेक पाठक, आगरा का रोहित, मथुरा का शिवम, मोहित चौधरी, इटावा के अर्पित, अलीगढ़ के लखन, गौरव, फर्रूखाबाद के हिमांशु को चयनित किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका कृष्ण कुमार, सुनील दुबे, उमेश चंद्र ने निभाई। प्राचार्य राजेश कुमार ने बताया कि सभी चयनित छ: टीमों को 30 तारीख से हरिद्वार तथा मऊ में होने वाली प्रतियोगिताओं में भेजा जाएगा। इस दौरान अमिता सिंह, एसके शर्मा, नरेश कुमार, मलय पाठक, तारिक खान, वीपी सिंह, गणेश कुमार, पूरन यादव आदि लोग मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link