[ad_1]
ताज का जायजा लेते अधिकारी
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में होली के बाद ताजमहल पर पर्यटकों की भीड़ के बीच संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त सचिव गुरमीत सिंह चावला ताजमहल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। भीड़ देखकर उन्होंने ताजमहल के पास पांच टिकट वेंडिंग मशीनें लगाने, टिकट काउंटरों की संख्या बढ़ाने, कतार में लगे पर्यटकों के बैठने के लिए इंतजाम करने के निर्देश दिए।
डीएम भानुचंद्र गोस्वामी के साथ निरीक्षण पर आए संयुक्त सचिव गुरमीत सिंह चावला ने एएसआई के पूर्वी गेट पर बने टिकट काउंटर और फैसिलिटी सेंटर को देखा। यहां काउंटरों पर कतार देखकर उन्होंने काउंटरों की संख्या बढ़ाने, पांच वेंडिंग मशीनें लगाने, जगह जगह क्यूआर कोड लगाकर टिकट स्कैन के जरिए बुक करने की व्यवस्था के निर्देश दिए।
उन्होंने पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था करने, लाइन में लगे लोगों के लिए छाया की व्यवस्था करने, ताज के आस-पास साइनेज लगाने, पेयजल प्वाइंट बढ़ाने तथा ताजमहल के आस-पास नियमित साफ सफाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, एडीएम सिटी अनूप कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान, एएसआई इंजीनियर अमरनाथ गुप्ता, वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी, एसीपी ताज सुरक्षा समेत अधिकारी मौजूद रहे।
इधर निरीक्षण, उधर तीन पर्यटकों की तबियत बिगड़ी
ताजमहल पर भीड़ के कारण अव्यवस्थाओं को दूर करने के निर्देश जब संयुक्त सचिव दे रहे थे, तब ताजमहल में तीन पर्यटकों की तबियत बिगड़ गई। बुधवार को एक बच्चे सहित दो महिला पर्यटकों की गर्मी और भीड़ में फंसे होने के कारण तबियत खराब हो गई। महिला पर्यटकों को उल्टी व घबराहट हो गई।
इस पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मल्लापुरम केरल निवासी 28 वर्षीय हर्षा पी और 22 वर्षीय आलिया को तेज धूप और गर्मी की वजह से उल्टी व दस्त हो गए। दिल्ली के सात वर्षीय अयान के पेट में दर्द होने लगा। उसे पूर्वी गेट स्थित डिस्पेंसरी से दवा दिलाई गई।
[ad_2]
Source link