[ad_1]
ख़बर सुनें
बाह (आगरा)। राजाखेडा (धौलपुर) से रविवार की सुबह बाह के चौसिंगी गांव के लिए राजस्थान रोडवेज की बस में सवार होकर निकली प्रियंका के बैग से 5 लाख रुपये के गहने चोरी हो गए। वारदात से फूट-फूट कर रोई महिला ने बस के परिचालक की भूमिका पर सवाल उठाए हैं।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह बुआ सावित्री देवी के साथ राजस्थान रोडवेज बस में राजाखेड़ा से बैठी थी। बैग में सोने की चार चूड़ी, तीन अंगूठी, ब्रजमाला, जंजीर समेत करीब 5 लाख रुपये के गहने और 5 हजार रुपये रखे थे। बस से चौसिंगी उतरते समय बैग देखा तो उसमें से नगदी और गहने गायब थे। परिचालक ने उन्हें बस की टिकट भी नहीं दी थी। पूछताछ पर कोई संतोष जनक जवाब भी नहीं दिया। गहने चोरी होने पर फूट-फूट कर रोई प्रियंका के परिजन भी पहुंच गए।
बाह पुलिस ने मामला राजाखेड़ा का होना बताकर संबंधित थाने में जाने के लिए कहकर वापस लौटा दिया। इंस्पेक्टर बाह संजीव शर्मा ने बताया कि घटना राजाखेड़ा और भदरौली के बीच की है। इसलिए संबंधित थाने में तहरीर देने के लिए पीड़िता को भेज दिया है।
बाह (आगरा)। राजाखेडा (धौलपुर) से रविवार की सुबह बाह के चौसिंगी गांव के लिए राजस्थान रोडवेज की बस में सवार होकर निकली प्रियंका के बैग से 5 लाख रुपये के गहने चोरी हो गए। वारदात से फूट-फूट कर रोई महिला ने बस के परिचालक की भूमिका पर सवाल उठाए हैं।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह बुआ सावित्री देवी के साथ राजस्थान रोडवेज बस में राजाखेड़ा से बैठी थी। बैग में सोने की चार चूड़ी, तीन अंगूठी, ब्रजमाला, जंजीर समेत करीब 5 लाख रुपये के गहने और 5 हजार रुपये रखे थे। बस से चौसिंगी उतरते समय बैग देखा तो उसमें से नगदी और गहने गायब थे। परिचालक ने उन्हें बस की टिकट भी नहीं दी थी। पूछताछ पर कोई संतोष जनक जवाब भी नहीं दिया। गहने चोरी होने पर फूट-फूट कर रोई प्रियंका के परिजन भी पहुंच गए।
बाह पुलिस ने मामला राजाखेड़ा का होना बताकर संबंधित थाने में जाने के लिए कहकर वापस लौटा दिया। इंस्पेक्टर बाह संजीव शर्मा ने बताया कि घटना राजाखेड़ा और भदरौली के बीच की है। इसलिए संबंधित थाने में तहरीर देने के लिए पीड़िता को भेज दिया है।
[ad_2]
Source link