[ad_1]
रालोद मुखिया जयंत चौधरी
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
रालोद प्रमुख जयंत चौधरी 25 दिसंबर को समरसता अभियान के तहत कोसी क्षेत्र में रहेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार वे छाता विधानसभा क्षेत्र में छह गांवों का दौरा करेंगे। जयंत चौधरी के दौरे को लेकर रालोद कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को गांव बठैनकलां में बैठक आयोजित की।
जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह भरंगर ने दौरे को सफल बनाने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। जयंत चौधरी कोटवन, लालपुर, हुलवाना, बठैनकलां, नंदगांव, हाथिया आदि गांवों में ग्रामीणों को संबोधित करेंगे। बैठक में पूर्व चेयरमैन जगपाल सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपना कर्तव्य समझकर दौरे को सफल बनाने का कार्य करें। बताया कि रालोद संगठन किसानों के साथ-साथ मजदूर, अल्पसंख्यक, गरीबों व पीड़ितों के लिए कार्य कर रहा है।
युवा नेता अतुल सिसौदिया ने बताया कि जयंत चौधरी द्वारा कराए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर युवा वर्ग बड़ी संख्या में रालोद से जुड़ रहा है। निक्की चौधरी, कुमरचंद रावत, डालचंद चौधरी, परमानंद, नेमी, गंगाराम, जुगन, उद्दी, बिज्जी आदि मौजूद थे।
[ad_2]
Source link