[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा की ऐतिहासिक श्रीराम बरात में कुछ ही वक्त बचा है, लेकिन रामलीला मैदान में विकास कार्य पूरे नहीं हो पाए हैं। इसे लेकर श्री जनकपुरी महोत्सव कमेटी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जनकपुरी में विकास कार्यों को कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से बात की। उन्होंने विघ्न विनाशक के डोले वाले मार्ग को दुरुस्त करने की बात रखी।
रामलीला के गणेश पूजन में 48 घंटे का समय शेष रह गया है। रामलीला मैदान में पूजन के साथ ही उत्तर भारत की प्रख्यात श्रीराम बरात का शुभारंभ हो जाएगा। समय कम है। विकास कार्यों के नाम पर सिर्फ पेड़ों की छंटाई और छोटे काम शुरू हो सके हैं। मंगलवार को श्री जनकपुरी महोत्सव कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर काम में तेजी लाने की बात कही।
अधिकारियों ने किया काम पूरा कराने का वादा
नगर निगम में नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे और आगरा विकास प्राधिकरण के वीसी चर्चित गौड़ ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जनकपुरी आयोजन से पहले सभी काम पूरा करने का वादा किया। कमेटी के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गर्ग ने भगवान श्री गणेश जी की शोभायात्रा के मार्ग और माता सीता जी के डोला भ्रमण वाले मार्ग पर पहले विद्युत व्यवस्था, सड़क निर्माण और मरम्मत का काम कराने की बात रखी।
[ad_2]
Source link