[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के जनकपुरी महोत्सव में बुधवार की शाम दयालबाग स्थित जनकपुरी कार्यालय से जगत जननी माता जानकी का आकर्षक डोला बैंडबाजों के साथ निकाला गया। माता जानकी के दर्शन कर भक्त निहाल हो गए। हरेक कॉलोनी, गली, नुक्कड़, अपार्टमेंट, कॉलोनियों के लोगों ने पुष्पवर्षा कर माता सीता के डोले का स्वागत किया।
डोला जय राम बाग रोड, दीप एनक्लेव पुलिया, पाटलिपुत्र कालोनी, इंद्रधनुष कालोनी, राहुल विहार, अमर विहार चौराहा, वैष्णो धाम कालोनी, राधे ग्रीन और कृष्णा एस्पायर के सामने से होते हुए बालाजी धाम आश्रम पहुंची। श्री जनकपुरी महोत्सव कमेटी के महामंत्री मनोज अग्रवाल अछनेरा वालों ने डोले के भ्रमण की व्यवस्थों संभाली।
बालाजी धाम में माता जानकी के स्वरूप गौरा (पार्वती) का विधिवत पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद शोभायात्रा में शामिल मिथिला नगरी वासियों के लिए प्रसादी और भोजन का आयोजन किया गया। शोत्रा यात्रा में राजा जनक के स्वरूप आलोक अग्रवाल, श्री जनकपुरी महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गर्ग, संयोजक भरत शर्मा, राहुल गुप्ता, रामचरन शर्मा, दिनेश नौहवार, दयानंद यादव, रविंद्र गोयल, विशाल सक्सेना, दिनेश गौतम, हरेश अग्रवाल, मनीष गोयल, सचिन अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, सचिन बंसल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link