[ad_1]
जनकपुरी (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजा जनक समेत जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति का उत्साह इन दिनों चरम पर है। प्रभु राम के बरात की अगवानी के लिए जनकपुरी में पूरे 30 भव्य द्वार सजाए जाएंगे। इसके अलावा स्वचलित झांकियां, फूड कोर्ट, झूले और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन का आकर्षण रहेंगे। श्रद्धालुओं को हर ब्लाॅक और पार्किंग में आकर्षण नजर आएगा। पीएनबी के पास वाली पार्किंग के लिए अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्काॅन) ने भी प्रस्ताव दिया है। वो इस स्थान पर झांकियों के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी देना चाहते हैं।
एक पखवाड़े से जनक महल को लेकर विवाद की स्थिति थी। स्थानीय दुकानदारों के विरोध के चलते बृहस्पतिवार को भी पूरी गति से काम नहीं हो पाया। लिखित समझौते के बाद समिति को उम्मीद है कि शुक्रवार से जनक महल के कार्य तेज हो पाएंगे। शुक्रवार को इस संबंध में बैठक होगी।
फिलहाल समिति ने दो मुख्य द्वार, चार सिंह द्वार के अलावा जनक महल के सामने संजय प्लेस के बाहर की ओर 8 मार्गों समेत कुल 30 द्वार सजाने पर सहमति बनी है। ये गेट रोशनी के साथ एक दृश्य सहेजे होंगे। कुल 42 पार्किंगों में हर पार्किंग पर एक आकर्षण विकसित करने की तैयारी है। फूड कोर्ट और झूलों के अलावा भगवान की स्वचलित झांकियां और देश-विदेश में विख्यात इमारतों की झांकियां भी यहां देखने को मिलेगी। आगरा के अलावा जयपुर के झांकी वालों से समिति संपर्क में है। शनिवार तक झांकियों के चयन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
ये बनेंगे द्वार
4 सिंह द्वार- हरीपर्वत, सूरसदन, अशोक कॉसमॉस मॉल और मंडी सईद खां।
2 मुख्य द्वार- आजाद पेट्रोल पंप और यस बैंक के पास
8 अन्य द्वार- जनक महल के सामने वाली सड़कों पर।
आहार रेस्तरां के पास वीआईपी पार्किंग
जनक महल तक जाने के लिए वीआईपी पार्किंग आहार रेस्तरां के पास बनाई जाएगी। विशिष्ट अतिथियों को इसी रास्ते से ले जाया जाएगा। समिति ने इस बार मुख्य मंच पर स्वरूपों के सामने पुष्प अर्पण करने के लिए स्थान छोड़ा है। जहां से आयोजन में सहयोग करने वाला हर श्रद्धालु भगवान के स्वरूपों को पुष्प अर्पित कर पाएंगे। मुख्य मंच पर बीच में स्वरूप, बायीं ओर समिति के पदाधिकारी और बायीं ओर वीआईपी के लिए स्थान निर्धारित किया गया है। मंच के एक ओर से प्रवेश व दूसरी ओर से निकासी की व्यवस्था रहेगी, जिससे जाम की स्थिति न बने।
[ad_2]
Source link