[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
एटा के थाना जलेसर के मोहल्ला बड़ा बाजार निवासी शोरा व्यापारी का 35 वर्षीय बेटा चार दिन पूर्व गायब हो गया था। पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की थी। युवक हरिद्वार के एक होटल में पुलिस को मिल गया है। पूछताछ में साझेदारी में व्यापार को लेकर मतभेदों के चलते मानसिक रूप से परेशान होने की बात सामने आई है।
मोहल्ला बड़ा बाजार निवासी दिनेश चंद्र बंसल द्वारा थाने में दी तहरीर में बताया था कि उसका बेटा अंशुल बंसल सादाबाद रोड पर स्थिति शोरा फैक्ट्री से 20 सितंबर की दोपहर को निकला। इसके बाद गायब हो गया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस की चार टीमें युवक की तलाश में जुटी थी। एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया लोकेशन के आधार पर अंशुल बंसल को हरिद्वार के सिग्नेचर इन हॉटल से बरामद कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान बताया कि अलीगढ़ जनपद में उसने साझेदारी में एक केमिकल की फैक्ट्री लगाई थी। साझेदारों से कारोबार व लेनदेन को लेकर मतभेद हो गया था। मतभेद के कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। इस कारण अपनी फैक्ट्री से मोटरसाइकिल लेकर सादाबाद तक गया। वहां उसकी मोटरसाइकिल खराब होने के कारण उसको रास्ते में छोड़कर बिना किसी को कुछ बताए अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर सादाबाद, अलीगढ, मेरठ होते हुए हरिद्वार पहुंच गया था।
[ad_2]
Source link