[ad_1]
सीसीटीवी फुटेज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने होटल व्यवसायी से गैंग ने पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। गैंग के सपंर्क में आए प्रदीप शुक्ला को होटल व्यवसायी से मिलने वाली रंगदारी की रकम से 35 लाख रुपये देने का वादा किया गया था। इसमें से दस लाख रुपये बीकानेर के शूटर रखते, जबकि 25 लाख प्रदीप और भूपेंद्र रख लेते। उसे 31 हजार रुपये एडवांस मिले थे। वह बाइक से होटल पर गए थे। गोलियां चलाने के बाद बाइक रास्ते में छोड़ दी। वो बस से दूसरे दिन आगरा आ गए।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि प्रदीप और भूपेंद्र घटना से चार दिन पहले जयपुर पहुंच गए थे। होटल में रुके थे। वहां पर बीकानेर के रिषभ और उसके साथी से मुलाकात हुई। उन्होंने होटल व्यवसायी की रेकी की। इसके बाद बाइक से होटल पहुंचे थे। भूपेंद्र वारदात स्थल पर नहीं पहुंचा था। वह अलग हो गया। दूसरा साथी बाइक स्टार्ट करके खड़ा रहा, जबकि दो ने पिस्टल से गोलियां चलाई थीं। वारदात के बाद पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी थी। इस पर चारों ने एक होटल के बाहर बाइक खड़ी कर दी। यह बाइक ऋषभ की बताई जाती है।
प्रदीप तीनों साथियों को बस से आगरा ले आया। वह पहले फतेहाबाद में अपने एक परिचित के यहां पर पहुंचा। उसने कुछ देर रोका था। इसके बाद बाह चला गया। प्रदीप ने पुलिस की पूछताछ में दो नाम बताए हैं। अब पुलिस उनकी धरपकड़ में लगी है। पुलिस को प्रदीप ने बताया कि उसे 35 लाख रुपये देने का वादा किया गया था। इसमें से 10 लाख रुपये बीकानेर के शूटरों को देने थे। मगर, रंगदारी नहीं मिल पाई, वो पकड़ लिए गए। पुलिस उन्हें पकड़ लेगी, यह सोचा नहीं था। वह जल्द ही पैसे वाला बनना चाहते थे। इसलिए गैंग में शामिल हो गए।
मुंगेर की पिस्टल
पुलिस का कहना है कि जो पिस्टल शूटरों से मिली हैं। वह मुंगेर में बनती हैं। बदमाश इनका इस्तेमाल करते हैं।
दिल्ली भागने की तैयारी में था भूपेंद्र
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर भूपेंद्र गुर्जर उर्फ थापा हथियारों के साथ दिल्ली भागने की फिराक में था। जिसे नहटोली स्थित दुर्गा मंदिर पर हुई मुठभेड़ में सोमवार रात को जैतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उसके पास से पुलिस ने तीन पिस्टल और मैग्जीन बरामद की हैं। पूछताछ में भूपेंद्र ने स्वीकारा कि चारों लोग लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। रोहित गोदारा, रितिक बॉक्सर, आशीष विश्नोई उनके हैंडलर हैं। इन्हीं के आदेश पर फिरौती वसूलने के लिए जयपुर की वारदात को अंजाम दिया। एसओ जैतपुर अवनीत मान ने बताया कि भूपेंद्र गुर्जर एवं प्रदीप शुक्ला के अलावा क्षेत्र के कुछ और युवकों के जुड़े होने को लेकर जांच की जा रही है। इनकी कॉल डिटेल को खंगालने के साथ ही पता किया जा रहा है कि ये शूटर किस-किस के संपर्क में थे।
[ad_2]
Source link