[ad_1]
होटल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना जैतपुर क्षेत्र में पकड़े गए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के तीन शूटरों ने मंगलवार सुबह पुलिस की टीम पर हमला कर भागने का प्रयास किया। पुलिस का दावा है कि एक शूटर ने अधिकारी के गनमैन की पिस्टल छीन ली। पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में तीनों गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक आरोपी को जैतपुर पुलिस ने जेल भेजा है।
जयपुर के जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में जी क्लब होटल के डायरेक्टर अक्षय गुरनानी को आठ जनवरी को व्हाट्सएप पर काॅल करके रोहित गोदारा नाम के व्यक्ति ने पांच करोड़ की रंगदारी मांगी थी। रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद इंटरनेट काॅल किया था। काॅल करने वाले ने अपना नाम लॉरेंस बिश्नोई बताया। 28 जनवरी को क्लब में तीन शूटरों ने फायरिंग की थी। तकरीबन 18 राउंड गोलियां चलाईं थीं। एक चिट्ठी भी फेंकी थी, जिसमें एक करोड़ नहीं देने पर जान से मारने के बारे में लिखा था।
बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हमले की जिम्मेदारी रितिक बॉक्सर ने ली थी। मामले में रितिक बाॅक्सर, अनमोल बिश्नोई (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) आदि पर मुकदमा दर्ज किया गया। जयपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंग आगरा में छिपा है। इस पर आगरा पुलिस की मदद से सोमवार रात को जैतपुर थाना क्षेत्र से चार शूटरों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें इनमें राजगढ़ निवासी रिषभ उर्फ यश, बाह निवासी प्रदीप शुक्ला और बीकानेर निवासी किशोर शामिल था। इनके अलावा आगरा पुलिस की मुठभेड़ मेंं आरोपियों का चौथा साथी बाह निवासी भूपेंद्र गुर्जर भी पकड़ा गया था।
जयपुर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, तीन आरोपियों रिषभ, प्रदीप शुक्ला और बाल अपचारी को लेकर जयपुर के सहायक पुलिस आयुक्त चिरंजी लाल मीणा और खलील अहमद के साथ पुलिस टीम जयपुर जा रही थी। खो नागोरियान क्षेत्र में मंगलवार सुबह तकरीबन 7:30 बजे तीन आरोपियों ने लघुशंका के लिए गाड़ी को रुकवाया। इसके बाद गनमैन सन्नी जांगिड़ से रिषभ ने पिस्टल छीन ली, इसके बाद फायरिंग करके भागने लगे।
पुलिस ने घेराबंदी करके जवाब में कार्रवाई की। इसके बाद रिषभ और प्रदीप के एक-एक पैर में गोली लगी। वहीं पिस्टल छुड़ाने के प्रयास में गुत्थमगुत्था में बाल अपचारी के पैर में गोली लग गई। तीन घायलों को तत्काल एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
[ad_2]
Source link