[ad_1]
चंबल का बीहड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लारेंस बिश्नोई गैंग ने जयपुर से पहले बाह के प्रदीप उर्फ बाबा शुक्ला से ग्वालियर में फायरिंग करवाई थी। गैंग ने एक कारोबारी से रंगदारी मांगी थी। फायरिंग करने पर मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस तलाश में लगी थी। पुलिस की छानबीन में यह जानकारी मिलने के बाद अब इस मामले में भी प्रदीप उर्फ बाबा का वारंट बनवाया जाएगा। उधर, पुलिस ने लारेंस गैंग का बीहड़ कनेक्शन खंगालना शुरू किया है।
जयपुर में होटल कारोबारी से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। इंटरनेट कॉल किया गया था। तीन शूटर गोलियां चलाने के बाद भागे थे। घटना सीसीटीवी में कैद हुई। राजस्थान पुलिस की सूचना पर पुलिस ने आगरा के जैतपुर में सोमवार को चार शूटर गिरफ्तार किए थे। इनमें बाह की डिफेंस काॅलोनी निवासी प्रदीप उर्फ बाबा शुक्ला और भूपेंद्र गुर्जर भी शामिल थे। दो शूटर बीकानेर के थे। इनमें दूसरा नाबालिग था। भूपेंद्र को छोड़कर बाकी तीन को जयपुर पुलिस ले जा रही थी। रास्ते में शूटरों ने भागने का प्रयास किया। मगर, पुलिस की मुठभेड़ में पकड़े गए। तीनों को गोली लगी थी।
आगरा पुलिस को छानबीन में पता चला कि प्रदीप शुक्ला चार महीने से लारेंस गैंग के संपर्क में था। वह हथियार और कारतूस लेकर आया था। गैंग ने ग्वालियर के एक कारोबारी से रंगदारी मांगी थी। अक्तूबर 2022 में कारोबारी पर गोली चलाई गई थी। मामले में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस तलाश में जुटी थी। डीसीपी पूर्वी जोन सोमेंद्र मीणा ने बताया कि प्रदीप उर्फ बाबा का नाम ग्वालियर के मुकदमे में भी आया है। वह फायरिंग में शामिल था।
कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस
प्रदीप शुक्ला की कॉल डिटेल भी पुलिस खंगाल रही है। अपने इलाके के कितने युवाओं को उसने लारेंस गैंग में शामिल कराया? उसके संपर्क में कौन लोग थे? उसने पूछताछ में दो नाम बताए थे। इनमें से एक का नंबर बंद हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। इनकी संलिप्तता के बारे में पुलिस पता कर रही है।
बीहड़ में और कितने युवा
बिश्नोई गैंग से बीहड़ के कितने युवा जुड़े हैं? यह भी पता किया जा रहा है। हेलो गैंग पहले से ही सक्रिय है। अगर, कोई बिश्नोई गैंग से जुड़ा होगा तो पुलिस कार्रवाई करेगी।
इंस्टाग्राम पर बिश्नोई के तीन एकाउंट
लारेंस बिश्नोई गैंग के तीन एकाउंट इंस्टाग्राम पर चल रहे हैं। यह जानकारी पुलिस की जांच में सामने आई है। इसमें फाॅलोअर्स की संख्या भी अधिक है। गैंग के सदस्य वीडियो देखने के बाद मैसेज करने वालों को अपने गैंग में शामिल करते हैं। यह भी पता किया जा रहा है कि गैंग के एकाउंट से कौन-कौन जुड़ा हुआ है। इसके लिए साइबर सेल की टीम अलग से लगी हुई है।
पुलिस को भी गैंग दे रहा धमकी
जयपुर पुलिस की मुठभेड़ में शूटरों के घायल होने के बाद गैंग पुलिस को भी धमकी दे रहा है। रितिक बॉक्सर नाम की फेसबुक आईडी से धमकी दी गई। हालांकि आगरा में उसके गैंग के किसी सदस्य के बारे में पता नहीं चला है।
[ad_2]
Source link