[ad_1]
लॉरेंस विश्नोई गैंग
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
जयपुर के जी क्लब में 28 जनवरी की रात अंधाधुंध फायरिंग के मामले में आगरा में दबोचे गए लॉरेंस विश्नोई गैंग के तीन शूटर्स को आदर्श नगर जयपुर पुलिस मंगलवार को आगरा से जयपुर लेकर आ रही थी। तभी आरोपियों ने जयपुर के खों नागौरीयन क्षेत्र में चलती गाड़ी से कूदकर भगाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीनों बदमाशों को गोली लगी है। पुलिस तीनों को एसएमएस के ट्रॉमा सेंटर लेकर आया आई है, जहां इनका इलाज जारी है। तीनों बदमाश ऋषभ, प्रदीप और जयप्रकाश लॉरेंस गैंग से जुड़े हैं। जयपुर के एसएमएस ट्रोमा सेंटर प्रभारी डॉक्टर अनुराग धाकड़ ने बताया कि गोली लगने से घायल प्रदीप की स्थिति गंभीर है।
रंगदारी नहीं देने पर की थी फायरिंग
आगरा पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल ने बताया कि 28 जनवरी 2023 को राजस्थान के जयपुर सिटी (पूर्व) जिले में नामी-गिरामी होटल “जीक्लब होटल” और ” Days” के मालिक अक्षय गुरनानी निवासी आदर्श नगर फंटियर कालोनी जयपुर को व्हाट्सएप पर वॉयस कॉल करके एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी न देने पर अक्षय गुरनानी जब 28 जनवरी की रात 11:50 बजे पर होटल रेडिसन ब्लू से निकलकर अपने होटल ” Days” में जा रहे थे, तो कुछ बदमाशों ने अक्षय गुरनानी और उनके होटल पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस सम्बन्ध में थाना जवाहर सर्किल पर मुकदमा रजिस्टर्ड किया गया।
जयपुर पुलिस की जानकारी के बाद पकड़े गए आरोपी
इस सम्बन्ध में थानाधिकारी पुलिस थाना जवाहर सर्किल जयपुर पूर्व के ऑफिस ने जानकारी दी थी कि आरोपी जयप्रकाश उर्फ जेपी, प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा शुक्ला और ऋषभ उर्फ यशचन्द्र रजवार की गिरफ्तारी वांछित है। इनपुट्स के आधार पर इन अपराधियों के पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होने की संभावना है। 30 जनवरी 2023 को आगरा पुलिस कमिश्नरेट की टीमों को सूचना मिली कि लॉरेन्स विश्नोई गैंग के कुछ शूटर थाना जैतपुर क्षेत्र में आए हुए हैं और जनपद आगरा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर थाना जैतपुर,सर्विलांस, एसओजी और स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने तत्काल बहादुरी से कार्रवाई करते हुए थाना जैतपुर क्षेत्र के फतेहपुर तिराहा से इन तीनों शूटरों को रेड मारकर गिरफ्तार कर लिया था।
[ad_2]
Source link