[ad_1]
परिवार के साथ 12वीं की टॉपर काव्या मित्तल (दाएं से प्रथम)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। नियमित अभ्यास, कड़ी मेहनत और लगन ही सफलता की कुंजी है। इसी बात को ध्यान में रख सेंट एंथनीज कॉन्वेंट स्कूल की 12वीं की छात्रा काव्या मित्तल ने पूरे साल कड़ी मेहनत की। रविवार को जब नतीजा आया तो वह परिवार के साथ स्कूल के लिए भी गर्व का विषय था। सेंट एंथनीज की 12वीं की छात्रा काव्या मित्तल ने 98.5 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉप किया।
अभिभावकों के साथ शिक्षक और दोस्तों को दिया श्रेय
काव्या की ख्वाहिश न्यायिक सेवा में जाने की है और इसके लिए उन्होंने क्लैट परीक्षा भी पास कर ली है। नेशनल लॉ कालेज में प्रवेश लेकर कानून की पढ़ाई करनी है। काव्या ने बताया कि बोर्ड के साथ क्लैट की तैयारी भी कर रही थी इसलिए मेहनत और ज्यादा करनी पड़ी। सफलता का श्रेय वो अपने अभिभावकों के साथ शिक्षकों और दोस्तों को देती हैं।
टॉप करूंगी ये नहीं पता था
कहती हैं नियमित स्कूल और शिक्षकों के निर्देश पर मैंने पढ़ाई की। मेरी सारी टीचर्स यही कहती थीं कि अंकों पर जोर नहीं देना है। बल्कि कांसेप्ट क्लीयर कर हर टॉपिक को अच्छे से समझना है। अच्छे अंक आएंगे ये तो पता था लेकिन शहर में टॉप करूंगी ये नहीं पता था।
मां बोलीं-बेटी ने मान बढ़ा दिया
बेटी की सफलता से व्यवसायी पिता विक्रम मित्तल और मां रिचा मित्तल बेहद खुश हैं। कहते हैं बेटी ने मान बढ़ा दिया। काव्या ने 10वीं की परीक्षा भी 98.2 प्रतिशत अंकों से पास की थी। काव्या कहती हैं कि दीदी मनिका मित्तल ने भी 2017 में स्कूल टॉप किया था, कहीं न कहीं वो भी मेरी प्रेरणा थीं। काव्या के गणित में पूरे 100 अंक प्राप्त किए हैं। जबकि पॉलिटिकल साइंस और कंप्यूटर साइंस में 99 अंक मिले हैं।
[ad_2]
Source link