[ad_1]
सट्टा बाजार।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
आगरा में पुलिस ने बुधवार को नगला पदी के एक घर में दबिश देकर आईपीएल के क्रिकेट मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे 4 युवकों को गिरफ्तार किया। उनके पास 5.85 लाख रुपये, एलईडी, एक दर्जन मोबाइल बरामद किए गए।
लगाई गईं हैं सर्विलांस टीमें
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि शहर में आईपीएल में क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले बुकी पकड़े जा रहे हैं। सर्विलांस टीमें भी लगाई गई हैं। घरों से लेकर होटल, बार और रेस्टोरेंट की निगरानी की जा रही है। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर नगला पदी में एक घर में छापा मारा गया। आरोपी ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे। इसमें हर ग्राहक की लिमिट तय होती है।
ये भी पढ़ें – तीन लुटेरे गिरफ्तार: शूट-बूट पहन AC कोच में करते यात्रा, यात्रियों से बढ़ाते मेलजोल, सामान छीनकर हो जाते फुर्र
अभी तक पकड़े गए ये बड़े सट्टेबाज
न्यू आगरा में इससे पूर्व मंगलम शिला अपार्टमेंट में कुख्यात सट्टेबाज अंकुश मंगल का रिश्तेदार सहित तीन लोग पकड़े गए थे। सिकंदरा, सदर और ताजगंज थाना क्षेत्र में भी छापा मारा गया। पुलिस अभी तक 18 सट्टेबाजों को जेल भेज चुकी है।
[ad_2]
Source link