[ad_1]
demo pic
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
कासगंज के सोरोंजी क्षेत्र के एक गांव में बने तालाब में डूबने से मासूम की मौत हो गई। मासूम खेलते – खेलते अचानक तालाब में गिर गया था। मासूम का शव तालाब के पानी में तैरता नजर आया तो परिवारीजनों को घटना की जानकारी हुई।
गांव गंगागढ़ में प्रहलादपुर रोड के पास बने एक तालाब में गांव निवासी जितेंद्र का पुत्र दक्ष (2) की डूबने से मौत हो गई। गांव में जितेंद्र का घर तालाब के किनारे स्थित है। सोमवार सुबह वह घर के बाहर तालाब किनारे खेल रहा था। इसी दौरान अचानक वह तालाब में जा गिरा। घटना के वक्त दक्ष अकेला था। इससे परिवारीजनों को घटना का पता न चल सका। काफी खोजबीन के बाद जब वे मायूस होकर अपने घर पहुंचे तो जितेंद्र के पिता नरोत्तम ने शाम तकरीबन चार बजे तालाब में एक मासूम के शव को तैरते देखा। नरोत्तम ने आनन फानन में उसे तालाब से बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस को सूचना नहीं दी गई। परिवारीजनों ने मासूम के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
मां-बाप की इकलौता संतान था दक्ष
दक्ष अपने मां-पिता की इकलौता संतान था। पिता जितेंद्र खेती कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। दक्ष की मृत्यु से मां-पिता सदमें में है। मां की गोद सूनी हो गई तो पिता के कंधे पर बैठकर अठखेलियां करने वाला चला गया। गांव में घटना से हर कोई दुखी है। आसपास और रिश्तेदारी के लोग ढांसस बंधा रहे हैं लेकिन जितेंद्र और उसकी पत्नी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।
[ad_2]
Source link