[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 26 Apr 2024 10:36 PM IST
मृतक शोबी का फाइल फोटो
दुकान का छज्जा गिरने से मासूम की मौत
दो बच्चे हुए घायल, छोटी नगरिया में हुआ हादसा, मची चीख पुकार
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। मोहल्ला छोटी नगरिया में शुक्रवार की शाम एक दुकान पर सामान लेने गए दो बच्चों पर छज्जा गिर गया। मलबे के नीचे दबने से एक बच्चे की मौत हो गई। छज्जे पर खड़े एक अन्य बच्चे सहित दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में मासूम की मौत से परिजन का रो रोकर बुरा हाल है। घर में चीख पुकार मची है।
कोतवाली क्षेत्र के छोटी नगरिया निवासी फिरोज का चार वर्षीय पुत्र शोबी शुक्रवार शाम को चचेरे भाई 3 वर्षीय अर्श के साथ मोहल्ले में सौरभ की दुकान पर कुछ लेने गया था। दुकान के छज्जे पर 13 वर्षीय कंचन खड़ी थी। अचानक दुकान का छज्जा भरभराकर बच्चों पर गिर गया। शोबी और अर्श मलबे के नीचे दबकर गंभीर घायल हो गए। कंचन भी घायल हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया। वहां चिकित्सकों ने चार वर्षीय शोबी को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन में चीख पुकार मच गई। घायल बच्चों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
[ad_2]
Source link