[ad_1]
आईजी दीपक कुमार और एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ठाकुर बांके बिहारी मंदिर की गलियों में निरीक
– फोटो : mathura
विस्तार
वाराणसी के ज्ञानवापी और मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहीं अफवाहों पर ध्यान न देने की पुलिस ने लोगों से अपील की है। बृहस्पतिवार को आईजी आगरा जोन दीपक कुमार ने डीग गेट चौकी में पीस कमेटी व धर्मगुरुओं के साथ बैठक की। उनसे शांति की अपील करने को कहा। कहा कि धर्म स्थलों के संबंध में सोशल मीडिया पर फैलाई जा रहीं अफवाहों पर गौर न करें। तत्काल ऐसे अराजकों की सूचना पुलिस को दें। इससे पूर्व उन्होंने वृंदावन में पैदल मार्च कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इधर, सीआईएसएफ के आईजी और एसपी सिटी डाॅ. अरविंद कुमार व जन्मभूमि पर तैनात पुलिस बल ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि व शाही ईदगाह मस्जिद की सुरक्षा का जायजा लिया। आईजी दीपक कुमार ने कहा कि कई लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाई जा रही है। उक्त सूचनाओं पर ध्यान न दें। लोगों को भी जागरूक करें। अफवाह फैलाने वाले अराजकों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।
जुमे नमाज को लेकर आज अलर्ट
जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार को शहर में हाई अलर्ट। शाही ईदगाह मस्जिद में तय नमाजियों को ही नमाज पढ़ने की अनुमति दी गईं। वहीं, जामा मस्जिद पर भी पुलिस बल की निगरानी में नमाज हुई।
[ad_2]
Source link