[ad_1]
एसएन मेडिकल कालेज
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के एसएन मेडिकल कालेज में ऑपरेशन के बाद महिला मरीज में संक्रमण फैल गया। मरीज को दोबारा भर्ती कर दोबारा टांके लगाए गए हैं। वह दर्द से परेशान है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी का ठीक से इलाज नहीं किया जा रहा है।
रंभा देवी पत्नी रवि पटेल को रक्तस्राव होने पर 14 अक्तूबर को एसएन में भर्ती किया गया। बच्चेदानी में गांठें थीं, हीमोग्लोबिन 5 था। रवि ने बताया कि खून चढ़ाने के बाद डॉ. निधि गुप्ता ने 20 को ऑपरेशन कर बच्चेदानी निकाल दी। दिवाली से पहले मरीज की छुट्टी हो गई। तीन दिन बाद खांसी आने लगी और टांकों से पस निकलने लगा। एक निजी अस्पताल ले गए वहां से एसएन भेज दिया गया। 27 को दोबारा एसएन में भर्ती कराया। पुराने टांके निकालने के बाद दोबारा टांके लगाए गए। दर्द कम नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें – Agra: एसटीएफ ने डिजीटेक्स एजेंसी के भुगतान बिल किए जब्त, रविवार को आगरा विश्वविद्यालय पहुंची टीम
ये है आरोप
आरोप है कि अब डॉक्टर देखने नहीं आ रहे हैं। दर्द होने के बाद भी नर्स इंजेक्शन नहीं लगा रही हैं। इलाज में 10 हजार रुपये की दवाएं भी मंगाई जा चुकी हैं। वहीं, एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता का कहना है कि ऑपरेशन के बाद परिजन अपनी मर्जी से मरीज को घर ले गए थे, दवा नहीं ली, इसलिए संक्रमण फैल गया। घाव सुखाकर दोबारा टांके लगा दिए गए हैं। ऐसे मरीज को ठीक होने में समय लगता है। दर्द निवारण की ज्यादा दवाएं भी नहीं दी जा सकती हैं।
[ad_2]
Source link