[ad_1]
छात्र शुभम गर्ग
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया में हुए हमले में घायल किरावली के शुभम गर्ग के पेट और जबड़े का ऑपरेशन हो गया है। परिजन के मुताबिक अभी उसके चेहरे पर सूजन है। हालांकि तबीयत में सुधार हो रहा है। बुधवार को शुभम के परिवारीजनों से मिलकर रालोद के प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर ने उनका हाल जाना। कहा कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष को इससे अवगत कराएंगे।
शुभम के पिता रामनिवास गर्ग ने बताया कि वह अपना व पत्नी का पासपोर्ट एवं वीजा के लिए बृहस्पतिवार को ऑनलाइन आवेदन कराएंगे। ताकि वे भी ऑस्ट्रेलिया अपने बेटे के पास जा सकें। कहा कि उनकी यही मांग है कि सरकार पासपोर्ट एवं वीजा बनवाकर उन्हें भी सरकारी खर्चे पर बेटे के पास ऑस्ट्रेलिया भेजे ताकि वे शुभम की देखभाल कर सकें।
वहीं, रालोद के प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर ने बताया कि शुभम गर्ग के साथ ऑस्ट्रेलिया में जो घटना हुई है वह दुखद है। घायल शुभम के माता कुसुम गर्ग एवं पिता रामनिवास गर्ग जो अपने बेटे के पास जाना चाहते हैं, फिर भी सरकार ने पासपोर्ट एवं वीजा नहीं बनवाया है। कहा कि केंद्र सरकार से मांग है कि शुभम के माता पिता का पासपोर्ट एवं वीजा बनवाकर सरकार अपने खर्च पर ऑस्ट्रेलिया भेजे।
रालोद नेता ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को घटना की जानकारी देंगे। यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो चौधरी जयंत गृह मंत्री अमित शाह से भी बात कर हर संभव सहायता तथा मदद कराएंगे। इस मौके पर एदल सिंह इंदौलिया, सिद्धार्थ सिंह चाहर, सुंदर लाल बंसल, भूपेंद्र सिंह इंदौलिया, हरी मोहन गोयल उर्फ पप्पू सेठ आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link