[ad_1]
पैतृक गांव में पार्थिव शरीर को लकड़ियों की सजाई चिता पर रखने से पहले पुष्प चक्र चढ़ाकर सैन्य अधिकारियों और राजनेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित कर सैन्य सम्मान दिया। नौसेना जवान के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि उनके छोटे भाई विष्णु ने दी। इस दौरान उपस्थित जन समूह की आंखों से आंसू छलक आए।
जनसमूह को नियंत्रण करने में छूटे पुलिस के पसीने
नौसेना जवान के अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में शामिल हुए जन समूह को नियंत्रण करने के लिए पुलिस बल को हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा।
पार्थिव शरीर को देखने के लिए बहस हुई
नौसेना जवान के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि देने से पहले परिजन और ग्रामीण हरेश का चेहरा देखना चाहते थे, इस पर बहस की स्थिति पैदा होने लगी। मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय सांसद राजकुमार चाहर ने उच्चाधिकारियों से बात करके सीएचसी की टीम को बुलाया और हरेश का अंतिम बार चेहरा देख परिवार के लोगों को तसल्ली हुई।
एसडीएम ने सौंपा 15 लाख का चेक
नौसेना जवान हरेश सिंह के पिता को एडीएम प्रोटोकॉल हिमांशु गुप्ता, एसडीएम अनुज नेहरा ने 15 लाख का चेक दिया। इस दौरान सीओ खेरागढ़ महेश कुमार, भारी संख्या में सुरक्षा बल, फतेहपुर सीकरी के विधायक चौधरी बाबूलाल, क्षेत्रीय विधायक भगवान सिंह, पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह, श्याम भदौरिया, सत्यदेव दुबे, दिनेश गोयल, सुधीर गर्ग गुड्डू आदि उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link