[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
विस्तार
आयकर विभाग की टीडीएस शाखा ने सोमवार को इंडी फैशन के प्रतिष्ठानों पर सर्वे की कार्रवाई की। इस दौरान करीब चार करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। बड़े पैमाने पर दस्तावेज जब्त किए गए हैं। देर रात तक कार्रवाई चलती रही।
आयकर कमिश्नर राकेश कुमार गुप्ता की अगुवाई में अपर आयकर आयुक्त सतीश रजौरे, उपायुक्त अंकित तिवारी, आयकर अधिकारी सुनील द्विवेदी और अजय पाल ने अलग-अलग टीमें बनाकर कार्रवाई की। यह कार्रवाई इंडी फैशन के आगरा और नोएडा के कार्यालयों में की गई। कंपनी जिवा ब्रांड के नाम से उत्पाद तैयार करती है।
सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने 30 से 40 करोड़ का भुगतान बिना टीडीएस काटे ही कर दिया है। करीब तीन से चार करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी गई है। इसके अलावा कंपनी के दस्तावेजों में यह भी देखा जा रहा है कि क्या कंपनी ने इस तरह का भुगतान भी लिया है।
[ad_2]
Source link