[ad_1]
Income Tax Survey
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
टर्न ओवर करोड़ों का, लेकिन मुनाफा महज 0.45 फीसदी दिखाया तो आगरा की मसाला कंपनी पर आयकर विभाग ने सर्वे कर कागजों की जांच शुरू कर दी। कंपनी के आगरा और झांसी में मौजूद 12 ठिकानों पर 50 से ज्यादा आयकर अधिकारियों की टीम ने जांच की, जिसमें दो स्टाॅकिस्ट के गोदाम भी शामिल हैं। सर्वे में मिले कागजात बेहद चौंकाने वाले हैं, जिसमें मुनाफे में एक साल में ही 75 फीसदी की कमी दिखाई गई है, जबकि जमीनों में भारी निवेश के कागजात मिले हैं।
प्रधान आयकर आयुक्त एस नय्यर अली नजमी के निर्देशन में संयुक्त आयुक्त शैलेंद्र श्रीवास्तव की अगुवाई में आयकर विभाग की 12 टीमों ने एक साथ मुंशी पन्ना मसाला उद्योग और मुंशी पन्ना रिटेल प्राइवेट लि. के आगरा और झांसी में मौजूद प्रतिष्ठानों पर सर्वे किया।
बृहस्पतिवार दोपहर में शुरू की गई कार्रवाई शुक्रवार रात 9 बजे तक पूरी की गई। इसमें मसाला और ड्राई फ्रूटस की बिक्री कर रही कंपनी ने अपने खर्चे ज्यादा दिखाए हैं, जबकि मुनाफा आधा फीसदी से भी कम दिखाया है।
वित्तीय वर्ष 2021-22 के मुकाबले 2022-23 में मुनाफे में एकाएक 75 फीसदी से ज्यादा की कमी दिखा दी गई, जबकि इन्हीं सालों में जमीन में भारी निवेश के कागजात पाए गए हैं। अन्य मसाला कंपनियों ने अपने मुनाफे 7 फीसदी तक दिखाए हैं, जबकि मुंशी पन्ना मसाला उद्योग ने केवल 0.45 फीसदी का मुनाफा दर्शाया। कंपनी मसाले के साथ ड्राई फ्रूट्स का भी कारोबार कर रही है।
इन जगहों पर की गई कार्रवाई
प्रधान आयकर आयुक्त प्रथम की टीमों की ओर से किए गए सर्वे में मुंशीलाल पन्ना मसाले की रावतपाड़ा स्थित दुकान, नुनिहाई, शाहदरा और कुबेरपुर स्थित फैक्टरी और गोदामों में टीमों ने स्टॉक रजिस्टर की जांच की, वहीं झांसी में भी कंपनी के गोदाम का ब्योरा लिया। कंपनी ने सभी मदों में बढ़ाचढ़ाकर खर्चे दिखाए हैं। आयकर विभाग ने कुबेरपुर की फैक्टरी के साथ निर्माणाधीन नई फैक्टरी पर भी सर्वे के लिए टीम भेजी थी। कंपनी के संचालक वरुण गोयल, सचिन गोयल, नितिन गोयल से अधिकारियों ने खर्चे बढ़ाकर दिखाने और मुनाफे में एकाएक कमी पर सवाल किए। मसाला कंपनी का बड़ा स्टॉक कोल्ड स्टोर में भी मिला। सर्वे के दौरान पुलिस का भी सहयोग लिया गया।
करदाता सही टैक्स जमा कराएं
प्रधान आयकर आयुक्त, प्रथम एस नय्यर अली नजमी ने बताया कि मसाला कंपनी पर सर्वे किया गया है। 15 दिसंबर तक एडवांस टैक्स जमा किया जाना है। विभाग की सभी करदाताओं से अपील है कि वह सही टैक्स जमा कराएं।
[ad_2]
Source link