[ad_1]
राजस्थान में इनकम टैक्स रेड
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के तपन ग्रुप के दयालबाग स्थित कार्यालय और रुनकता में फैक्टरी पर सोमवार सुबह इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा। एक साथ दोनों जगह टीम पहुंची, जिसके बाद सर्च शुरू कर दी गई। दिल्ली से आई इनकम टैक्स की टीम ने उद्योगपति सुरेश चंद्र गर्ग के ऑफिस और फैक्टरी पर रेड की।
बता दें तपन ग्रुप घी का उत्पादन एवं ट्रेडिंग की जाती है। ग्रुप के चेयरमैन सुरेशचंद्र गर्ग और मैनेजिंग डायरेक्टर उनके बेटे संदीप गर्ग हैं। तपन ग्रुप का कारोबार आगरा के अलावा राजस्थान, दिल्ली समेत कई प्रांतों में फैला हुआ है। बताया गया है कि इनकम टैक्स की टीम सुबह 10 दयालबाग स्थित तपन ग्रुप के कार्यालय पर पहुंची। टीम ने मैन गेट बंद कराने के साथ ही बाहर और अंदर आने-जाने की एंट्री भी बंद कर दी।
वहीं टीम के साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने दफ्तर आ रहे सभी कर्मचारियों का प्रवेश रोक दिया है। रूनकता स्थित फैक्टरी भी टीम छानबीन कर रही है।
[ad_2]
Source link