[ad_1]
आयकर अधिकारियों ने करोड़ों के लेनदेन के बारे में जानकारी के लिए इसरार को अपने साथ ले जाने का दबाव बनाया। पड़ोसियों और मुंडापाड़ा के लोगों ने हंगामा कर दिया। इस पर आयकर विभाग ने घर के गेट पर नोटिस लगाकर जवाब देने के लिए कैंप कार्यालय पर बुलाया है। क्षेत्रीय लोगों शरीफ कुरैशी, असलम खान, जुम्मन आदि ने लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया।
कई कर्मचारियों के खातों में बड़ा लेनदेन
एचएमए ग्रुप के इसरार अहमद समेत ऐसे 14 कर्मचारियों के खातों में बड़ा लेनदेन मिला है। इन कर्मचारियों के हस्ताक्षर से भुगतान किया जा रहा था। माना जा रहा है कि ‘मुखौटा’ कंपनियों में इन कर्मचारियों को डायरेक्टर बनाया गया है। मीट निर्यात के लेनदेन में इन्हीं कंपनियों का उपयोग किया जा रहा था। मुंडापाड़ा का कर्मचारी दुर्बल आयवर्ग से है और संकरी गली में पुराने घर में रहता है। कर्मचारी के रिश्तेदारों का कहना है कि उसे बैंक खाते से बड़े लेनदेन का पता नहीं है।
60 घंटे से जारी है कार्रवाई
पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो और उनके परिजन के एचएमए ग्रुप पर सोमवार को भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी रही। दो दिन से चल रही आयकर विभाग की जांच शाखा की सर्च में विभागीय टीमों को कई वित्तीय अनियमितताएं मिली हैं। अनियमितताओं का ब्योरा लेखा पुस्तकों का मिलान अन्य दस्तावेजों के साथ होने के बाद ही हो सकेगा। 60 घंटे से चल रही आयकर कार्रवाई मंगलवार रात तक पूरी होने के आसार हैं। ग्रुप के सदस्यों की पाकिस्तान में रिश्तेदारी और उनके साथ लेनदेन के रिकॉर्ड को भी जांचा जा रहा है।
एओवी स्लॉटर हाउस में डटे आयकर अधिकारी
दही औद्योगिक क्षेत्र स्थित एओवी स्लाटर हाउस में आयकर विभाग की जांच 60 घंटे बाद भी जारी है। आयकर अधिकारियों की 20 सदस्यीय टीम स्लाटर हाउस में ही डटी है। अभिलेखों की जांच और मिलान का काम हो रहा है। करोड़ों की कर चोरी की बात सामने आ रही है। सामान की पैकिंग आदि के लिए सोमवार को श्रमिकों को प्रवेश दिया गया। सोमवार देर शाम तक टीम स्लाटर में ही मौजूद रहकर अभिलेखों को खंगालती रही। आयकर अधिकारियों ने कंपनी के सीए को भी बुलाया है।
[ad_2]
Source link