[ad_1]
राजस्थान में इनकम टैक्स रेड
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
विस्तार
ताजनगरी आगरा के लाजपत कुंज स्थित कोका कोला कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर, फ्रेंचाइजी और बॉटलर गुलाब चंद लधानी की कोठी पर शुक्रवार सुबह आयकर की टीम ने छापा मार दिया। टीम के साथ पुलिस फोर्स भी थी। टीम ने यहां कार्रवाई शुरू कर दी है।
लाजपत कुंज के बी ब्लाक स्थित कोठी नंबर 9 कोका कोला कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर, फ्रेंचाइजी और बॉटलर गुलाब चंद लधानी की है। यहां शुक्रवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने कार्रवाई की। बताया गया है कि ये कार्रवाई दिल्ली से संचालित है, जो देशभर के कई ठिकानों पर एक साथ की जा रही है। टीम जब यहां पहुंची तो लोगों की भीड़ वहां जमा होने लगी। हालांकि टीम के सदस्यों ने किसी को भी कोई जानकारी नहीं दी है।
बरेली में भी कार्रवाई
आगरा के साथ सीबीगंज में शुक्रवार की सुुुबह-सुबह इनकम टैक्स ने बड़ी कार्रवाई की है। कोका कोला डिस्ट्रीब्यूटर गुलाब चंद लधानी के प्लांट वृंदावन बेवरेजेस (कोको कोला) पर शुक्रवार सुबह से आयकर विभाग की टीमें कंपनी में पहुंची। 15 गाड़ियों के काफिले के साथ दिल्ली से पहुंची आयकर विभाग की टीम से यहां अफरा-तफरा का माहौल रहा। फैक्टरी के सभी को गेट बंद करा दिए गए हैं। फैक्टरी कर्मचारियों को गेट के बाहर ही रोक दिया गया है।
[ad_2]
Source link