[ad_1]
मीट निर्यातक जुल्फिकार अहमद भुट्टो
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में बसपा के पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो और उनके भाइयों के एचएमए ग्रुप पर आयकर विभाग की सर्च दूसरे दिन रविवार को भी जारी रही। आयकर विभाग को ग्रुप के टर्नओवर के अरबों रुपये में होने के बाद भी आय बेहद कम दिखाए जाने का अनुमान है। इसी को लेकर ठिकानों पर प्रपत्रों की जांच पड़ताल की जा रही है। ग्रुप से जुड़े कारोबारियों के लेनदेन को भी खंगाला जा रहा है।
35 ठिकानों पर एक साथ शुरू हुई जांच
आयकर विभाग की जांच शाखा ने मीट निर्यातक एचएमए ग्रुप के दिल्ली, मुंबई, गाजियाबाद, कानपुर, आगरा, अलीगढ़, उन्नाव समेत 12 शहरों में स्थित 35 ठिकानों पर शनिवार सुबह आठ बजे एक साथ सर्च की शुरुआत की थी। शहर में एमजी रोड स्थित ग्लोरी प्लाजा, ताजगंज की मलको गली, फतेहाबाद रोड, विभव नगर, शहीद नगर, कुबेरपुर समेत 18 ठिकानों पर रविवार को भी विभागीय टीमें सर्च में जुटी रहीं। सर्च में आयकर विभाग के 160 अधिकारी शामिल हैं।
बसपा के पूर्व विधायक पर आयकर का छापा: 40 देशों में करते हैं मीट का निर्यात, मुनाफा दिखाया कम
आयकर अधिकारियों के मुताबिक जांच में कई तरह की वित्तीय अनियमितताएं मिली हैं। फर्म से जुड़े अन्य कारोबारियों के रिकॉर्ड भी चेक किए जा रहे हैं। कंप्यूटर, लैपटॉप, हार्ड डिस्क जब्त कर लिए गए हैं।
[ad_2]
Source link