[ad_1]
आयकर विभाग ने किया सर्वे (सांकेतिक तस्वीर)
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में आयकर विभाग की टीडीएस शाखा ने इंडीज्वैल फैशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में 10 करोड़ रुपये की टीडीएस चोरी पकड़ी है। जयपुर हाउस स्थित घर को ही कंपनी का मुख्यालय बताया गया है और इसी पते पर कंपनी रजिस्टर है। आयकर विभाग की जांच में पाया गया कि महज तीन साल पहले बनी इंडीज्वैल फैशन कंपनी ने 100 करोड़ रुपये सिर्फ खर्च में दिखाए हैं, जबकि टीडीएस काटकर जमा नहीं किया। इस कंपनी की ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और श्रुति हसन हैं।
आयकर विभाग के कमिश्नर टीडीएस राकेश कुमार गुप्ता के निर्देशन में अपर आयुक्त सतीश राजौरे की अगुवाई में उपायुक्त अंकित तिवारी ने 160, जयपुर हाउस स्थित कंपनी इंडीज्वैल फैशन पर सर्वे किया। आयकर विभाग की टीमों ने इंडीज्वैल के आगरा, नोएडा स्थित कार्यालयों और गोदाम में सर्वे किया। इस कंपनी के संचालक ईशेंद्र अग्रवाल और राघवेंद्र अग्रवाल हैं, जिन्होंने तीन साल पहले 30 अप्रैल 2019 को कंपनी बनाई थी। महज तीन साल के अंदर ही कंपनी ने 100 करोड़ रुपये के खर्चे दिखाए, जिस पर आयकर विभाग ने जांच की तो पाया कि इस रकम पर टीडीएस ही नहीं काटा गया।
[ad_2]
Source link