[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
आयकर विभाग में लेट फीस के साथ इस साल का आयकर रिटर्न 31 दिसंबर तक दाखिल किया जा सकता है। जिन करदाताओं ने अपने टैक्स रिटर्न में ब्यौरा देने में गलतियां की हैं, उन्हें सुधारने का यह मौका है और अपडेट करते हुए आयकर रिटर्न 31 दिसंबर तक भर सकेंगे।
आगरा के टैक्स विशेषज्ञ और सीए दीपिका मित्तल ने बताया कि इस साल भरे गए आयकर रिटर्न में हुई गलतियों को सुधारने के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने अपडेटेड आयकर रिटर्न भरने के लिए पांच माह का वक्त दिया था, जो 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। लोगों के पास एक सप्ताह का ही समय है। जिन करदाताओं ने ऑनलाइन गेम्स, लॉटरी या बैटिंग के जरिए आय अर्जित की है और इसका ब्यौरा रिटर्न में नहीं दिया है, वह भी अपडेटेड आयकर रिटर्न में यह दे सकते हैं।
[ad_2]
Source link