[ad_1]
बस और कार में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के महावन थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस और कार की भिड़ंत के बाद लगी आग ने न सिर्फ वहां मौजूद लोगों को सहमा दिया, बल्कि कार में जिंदा जले युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी हैरान रह गए। डॉक्टरों को डीएनए सैंपल के लिए शवों से हड्डी, दांत तक तक पूरे नहीं मिले।
इस आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि महज दो मिनट में कार आग का गोला बन चुकी थी और इतनी ही देर में अंदर का तापमान 350 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया। इस कारण 20 से 25 मिनट में शव जलकर राख हो गए। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों को डीएनए सैंपल के लिए अंशुमन और सरवर हुसैन की जांघ की हड्डी का कुछ हिस्सा मिला, उसी को संरक्षित किया गया है।
[ad_2]
Source link