[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में छत्ता थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पिटाई लगाने के बाद कमरे में बंद किया। पुलिस ने उसे मुक्त कराया। परिजन का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने ससुरालीजन पर कार्रवाई नहीं की है।
जीवनी मंडी निवासी शिवानी चौहान ने पुलिस को बताया कि पांच वर्ष पहले बेलनगंज निवासी रिषभ शर्मा से शादी हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। शादी के बाद से ही ससुराली उत्पीड़न कर रहे हैं। 1 अप्रैल को पति, सास, ननद, ससुर ने मारपीट की। इसके बाद कमरे में बंद कर दिया।
वह किसी तरह कमरे से बाहर निकली। भाई को घटना की जानकारी दी। भाई ने पुलिस की मदद से उसे मुुक्त कराया। आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। वह घर पर ताला डालकर फरार हो गए। मामले में पीड़िता की तहरीर पर पति रिषभ, ससुर राजकुमार, सास रजनी शर्मा, ननद आकृति, पूजा, प्रीति शर्मा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, हत्या के प्रयास सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
[ad_2]
Source link