[ad_1]
सांसद राजकुमार चाहर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के बोदला की चार बीघा जमीन के कब्जे को लेकर चल रहे विवाद में फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने प्रकरण की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी से जांच कराए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि करीब 35 साल से जमीन को कब्जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि जमीन का असलियत में कोई वारिस नहीं है। ऐसे में इस जमीन में मुख्यमंत्री आवास योजना के आवास बनाकर आवंटित कर दिए जाएं।
चाहर ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि बोदला की चार बीघा जमीन को कब्जाने के लिए भूमाफिया ने साजिश के तहत पुलिस से मिलकर गरीब चौकीदार और उसके परिवार को जेल भेजा। इसके बाद मामला डीजीपी तक पहुंचा। तब कहीं जाकर बिल्डर, दरोगा और रेस्टोरेंट संचालक सहित अन्य पर केस दर्ज किया गया।
हाल में नवागत सीपी ने इस मामले में दरोगा को भी जेल भेजा है। प्रकरण गंभीर प्रकृति का है, इसमें शामिल रहे सभी दोषियों को जेल भेजा जाना चाहिए। बता दें इस जमीन पर कब्जे के मामले में पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह का भी तबादला कर दिया गया।
[ad_2]
Source link